अक्षय कुमार ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में घायल हुए 12 जवानों के परिवारों को 9-9 लाख रुपये दिए हैं. लेकिन अक्षय नहीं चाहते कि उनके इस काम की चर्चा हो.
सुकमा में शहीद जवानों के परिजनों को अक्षय ने बांटे 9-9 लाख रुपये
अक्षय ने आजतक से खास बातचीत में कहा, 'जो मैंने किया, वो अपना फर्ज समझ कर किया. मै इस विषय पर कैमरे पर बात नहीं करना चाहता. मैंने इस बात का जिक्र कहीं किया भी नहीं है. यह काम मैंने एक हफ्ते पहले ही कर दिया था. माननीय राजनाथ सिंह के ट्वीट से सबको इस बारे में पता चला. मैं उन कार्यों के बारे में किसी को बताना नहीं चाहता, मदद करो और चुप रहो- मैं यही मानता हूं.'
I thank Shri @akshaykumar on donating a generous amount for the welfare of the families of CRPF martyrs who lost their lives in Sukma https://t.co/sVrp6RGiFd
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 16, 2017
बता दें कि शहीद जवानों के परिवार के बारे में अक्षय ने डीआईजी अमित लोढ़ा से पूरी जानकारी मांगी और डीआईजी लोढ़ा से शहीदों के परिवार को 9 लाख रुपये देने की इच्छा जताई.The generosity of Shri @akshaykumar is highly commendable. This gesture will inspire others to come forward & help the families of martyrs
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 16, 2017
डीआईजी लोढ़ा ने एक अखबार से बातचीत के दौरान कहा, 'अक्षय लगातार मेरे संपर्क में थे और जब उन्होंने शहीदों के परिवार को 9-9 लाख रुपये देने की बात कही तो हमें बड़ी खुशी हुई. हम अक्षय के योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं.'