अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन जल्द ली सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के प्रमोशन को लेकर अक्षय आज कल सोशल मीडिया के जरिए सबको पैडमैन चैलेंज दे रहे हैं. उनके इस चैलेंज पर मल्लिका दुआ ने उन्हें घेर लिया है और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
मल्लिका ने इंस्टाग्राम के जरिए स्टोरी सीरीज बनाई. इसमें उन्होंने लिखा है कि हमेशा याद रखिए. जब भी आप खुद को कमजोर समझने लगे, जब भी आप अपने बराबर वालों से खुद को छोटा समझने लगे, जब आपको लगे कि आपको बिना किसी कारण छोटा दिखाया जा रहा है और इन सब के खिलाफ लड़ाई अभी शुरू हुई है, हाथ में सैनिटरी नैपकिन रखिए और तस्वीर इंस्टाग्राम पर लगा दीजिए. आप खुद को सशक्त महसूस करने लगेंगे. बहुत सशक्त.
#MeToo: इस कॉमेडियन ने कहा- मां कार चला रही थी, पीछे से एक हाथ मेरी स्कर्ट में था
मल्लिका ने बिना नाम लिए अक्षय पर निशाना साधते हुए लिखा कि ये महिला को बिना किसी कारण के इस बात का एहसास दिलाता है कि वो कमजोर हैं. सैनिटरी पैड के साथ फोटो खिंचवाने को सशक्तिकरण नहीं कहा जाता है.
बता दें कि पिछले साल एक कॉमेडी शो के दौरान अक्षय और मल्लिका के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली थी. मल्लिका ने अक्षय पर पब्लिकली अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था. इसके बाद मल्लिका के पिता विनोद दुआ भी अपनी बेटी के सपोर्ट में आगे आए थे.
कॉमेडियन बेटी के पिता ने हटाई FB पोस्ट, अक्षय कुमार पर वल्गर कमेंट का लगाया था आरोप
अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन में पूरी तरह से लगे हुए हैं. आजकल वो लोगों को पैडमैन चैलेंज दे रहे हैं. इसमें उन्होंने सबसे इंस्टाग्राम पर हाथ में सैनिटरी नैपकीन लिए फोटो डालने की पेशकश की है. कई सारे बड़े सेलेब्रिटी ने उनकी इस पेशकश का स्वागत किया है. कटरीना कैफ, राजकुमार राव, पी वी सिंधु समेत कई सारे बड़े नामों ने इस चैलेंज को अपनाया.
फिल्म पैडमैन की बात करें तो फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की कहानी अरुणाचलम मुरुगनाथम के संघर्ष पर आधारित है, जिन्होंने अपने गांव में महिलाओं के लिए सस्ते रेट के सैनिटिरी नैपकीन बना कर वाहवाही लूटी थी. फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.