बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पैडमैन' एक नया पोस्टर सामने आया है. अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'पैडमैन' का नया पोस्टर शेयर किया है. इसमें अक्षय के साथ राधिका आप्टे उनके गले में हाथ डाले खड़ी नजर आ रहीं हैं.
My wife also asking when trailer coming?#PadMan, this Republic Day, 26.01.18. @PadManTheFilm @sonamakapoor @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/y3H7tCAS2H
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 13, 2017
अक्षय ने कैप्शन लिखा, 'मेरी पत्नी भी यह पूछ रही हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब आएगा? उन्होंने कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी दी है. अक्षय के इस पोस्टर से कई लोगों को उनके सवालों के जवाब मिल गए हैं. क्योंकि इस पोस्टर से यह साफ हो गया है कि फिल्म 'पैडमैन' में राधिका आप्टे अक्षय की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी.
'पैडमैन' का नया पोस्टर रिलीज, 'सुपरहीरो' के रोल में अक्षयबता दें, इस फिल्म में सोनम कपूर भी अक्षय और राधिका आप्टे के साथ दिखाई देंगी. अक्षय की इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ पर आधारित होगी. इस फिल्म का निर्देशक 'आर बाल्की' कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म को प्रोड्यूस ट्विंकल खन्ना कर रहीं हैं. बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना की यह पहली फिल्म होगी.
इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार रियल लाइफ के एक कैरेक्टर अरुणाचलम मुरुगनाथम से प्रेरित है. अरुणाचलम ने कड़ी चुनौतियों का सामना कर के भी सबसे सस्ते सैनेटरी पैड्स बनाने का काम जारी रखा था.
अक्षय कुमार ने खरीदे 4 लग्जरी फ्लैट, हर एक की कीमत करोड़ों रुपयेयह फिल्म 26 जनवरी 2018 को सिनेमा घरों में आएगी. अक्षय की यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म 'अय्यर' के साथ क्लैश होगी. बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की यह फिल्म क्या कमाल दिखाएगी यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इतना तय है कि दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है.