scorecardresearch
 

फनी है पगले सुपरहीरो का अंग्रेजी संवाद, 'पैडमैन' की पांच बातें जो जाननी चाहिए

अक्षय अपने कॉमिक अंदाज में पैडमेन को लेकर बड़े पर्दे पर आ गए है

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

रियल लाइफ के किरदार अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी से प्रेरणा लेकर बनीं फिल्म 'पैडमैन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. एक बार फिर अक्षय टॉयलेट प्रेम कथा की तरह अपने कॉमिक अंदाज में पैडमेन को लेकर बड़े पर्दे पर आ गए है. जब से इस फिल्‍म का पोस्‍टर आया है, एक टैग लाइन साथ में जुड़ी है कि पैड मैन, मैड मैन, और सुपर हीरो है पगला. इस टैग लाइन को अक्षय का अंदाज बखूबी दर्शाता है. इस ट्रेलर में अक्षय की अंग्रेजी से लेकर समाज पर तंज कसते हुए कई बेहतरीन डॉयलाग्‍स हैं. जानें इसकी खास बातें...

1. ट्रेलर की शुरुआत बिग बी की दमदार आवाज में बेहतरीन डॉयलाग के साथ होती है, 'अमेरिका के पास सुपरमैन है, बैटमैन है, स्‍पाइडर मैन है लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है.'

Advertisement

2. इसके बाद अक्षय यूनाइटेड नेशन में फनी अंग्रेजी में मोटिवेशनल स्पीच अपनी देते दिख रहे हैं. वो बोलते हैं.

'यू थिंकिंग आई एम मैड, मैड ओनली बिकमिंग फेमस, बिग मैन, स्‍ट्रांग मैन नॉट मेकिंग कंट्री फेमस.

'मदर स्‍ट्रांग, सिस्‍टर स्‍ट्रांग, वुमन स्‍ट्रांग देन कंट्री स्‍ट्रांग.'

अक्षय अपने बारे में बताते हुए फनी अंग्रेजी में कहते हैं... 'आई नॉट स्‍टडी आईआईटी, बट आईआईटी स्‍टडी मी. गिविंग मी अवॉर्ड.'

3. एक सीन में अक्षय अपनी बहन को सेनेटरी देते हैं, जिस पर उनकी बहन गुस्‍से में आ जाती है. तब अक्षय उन्‍हें कहते हैं. 'राखी बांधी थी तो रक्षा का

वचन निभा रहा था. उसकी रक्षा करना चाहिए.'

4. अक्षय का अंदाज भले ही मजाकिया लगे, लेकिन कहानी का सब्‍जेक्‍ट कितना गंभीर इसका अंदाज टूटी फूटी में बोली गई अक्षय की अंगेजी बताती है.

'ब्‍लडी मैन, हॉफ आवर मेन ब्‍लीडिंग लाइक वुमन, दे स्‍ट्रेट डाई.'

5. फिल्‍म में राधिका आप्‍टे अक्षय की पत्‍नी के रोल में हैं. राधिका का किरदार ही अक्षय को पैडमैन बनाने की असल वजह है. ट्रेलर में अक्षय राधिका के

बीच फिल्‍माए गए एक सीन में समाज में महिलाओं पर परम्‍परा के नाम पर होने वाली जातती को दिखाया गया है. वो कहती है, 'हम औरतों के लिए

Advertisement

बीमारी से मरना, शर्म के साथ जीने से बेहतर है.'

अक्षय इसके जवाब में बोलते हैं. 'फिर शर्म को पकड़कर, बीमारी के नाले में गिरकर के मर जाओ सब.'

6. इसके बाद एंट्री होती है सोनम कपूर कि जो अक्षय को याद कराती है, 'पैडमैन उड़ना छोड़कर धरती पर क्‍या कर रहा है.'  

कहां शूट हुई है फिल्‍म

'पैडमैन' यूनाइटेड नेशन में शूट होने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इसके पहले 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग वहां हुई थी. गांव के दिखाए गए सीन मध्‍यप्रदेश के के जिला खरगोन के महेश्वर में हुई है. महेश्वर की बुनकरों की संस्था रेवा सोसायटी में फिल्म का गाना शूट किया गया जो फिल्म की स्टोरी पर बनाया गया है. महेश्वर की बुनकरों की संस्था रेवा सोसायटी में फिल्म का गाना शूट किया गया जो फिल्म की स्टोरी पर बनाया गया है. शूटिंग को लेकर अक्षय ने ट्वीट भी किया कि पिछले साल गंगा किनारे था इस साल नर्मदा किनारे हूं.

कहानी का आधार

ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम नामके व्यक्ति की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है. वे महिलाओं के लिए सस्ते और अफोर्डेबल सेनेटरी पैड्स बनाए जिसके लिए उन्हें कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ये फिल्म उनके इसी संघर्ष को दर्शाती है. फिर एक बार अक्षय ने दिया सामाजिक संदेश पिछली फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया और इस फिल्म के माध्यम से भी वो पर्सनल हाइजीन को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं.

Advertisement
Advertisement