बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द एंड' में अक्षय कुमार नजर आएंगे. ये स्टंट बेस्ड शो है. इसकी जानकारी हाल ही में एक शो पर स्टंट करते हुए अक्षय कुमार ने दी थी. लेकिन इन दिनों अक्षय कुमार को लेकर यह चर्चा जोरों पर है कि इस शो के लिए एक्टर 90 करोड़ रुपये फीस लेने जा रहे हैं.
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज को 90 करोड़ रुपये में साइन किया है. हालांकि जब अक्षय कुमार की टीम से फीस के बारे में कंफर्म किया गया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला. सूत्रों के मुताबिक अक्षय कुमार की फीस 90 करोड़ होगी, ये बात कही जा रही है. इस सीरीज के लिए अक्षय कुमार को तैयार करने में उनके बेटे आरव का बड़ा हाथ है. बॉलीवुड में सफल फिल्में देने के बाद अक्षय डिजिटल डेब्यू नहीं करना चाहते थे. लेकिन उनके बेटे के कहने पर उन्होंने वेब सीरीज करने के लिए हामी भरी है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने वेब सीरीज 'द एंड' के लॉन्च इवेंट पर जबरदस्त स्टंट करते हुए खुद को आग लगा दी थी. एक्सपर्ट की देखरेख में एक्ट किए गये इस स्टंट को करना आसान काम नहीं था. इस स्टंट के बाद अक्षय कुमार की पत्नी एक्ट्रेस, लेखिका ट्विंकल खन्ना ने एक्टर की जमकर क्लास लगाई थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए अक्षय को कहा था, 'बकवास! ये सब मैंने देखा. कैसे आपने खुद को आग लगाने का फैसला किया. घर आओ. अगर इन सब से आप बच गए तो मैं आपको जान से मारने जा रही हूं. अक्षय ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया, भगवान मेरी मदद करो.'
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज होने जा रहा है. इसके साथ ही अक्षय फिल्म गुड न्यूज और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी में काम करते नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें अक्षय एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं.