scorecardresearch
 

'सिंह इस ब्लिंग' के एक गाने के लिए अक्षय कुमार बने एमी जैक्सन के स्टाइलिस्ट

बॉलीवुड एक्शन स्टार अक्षय कुमार का एक नया हुनर सामने आया है. अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'सिंह इस ब्ल‍िंग' के नए गाने 'सिंह और कौर' के लिए एमी जैक्सन की ड्रेसिस खुद चुनी हैं.

Advertisement
X
'सिंह इस ब्लिंग'
'सिंह इस ब्लिंग'

बॉलीवुड एक्शन स्टार अक्षय कुमार का एक नया हुनर सामने आया है. अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'सिंह इस ब्ल‍िंग' के नए गाने 'सिंह और कौर' के लिए एमी जैक्सन की ड्रेसिस खुद चुनी हैं.

Advertisement

'सिंह और कौर' गाने में एमी जैक्सन अक्षय कुमार संग थिरकती हुईं नजर आ रही हैं. खबरों की मानें तो फिल्म के इस हिप हॉप पंजाबी ट्रैक के लिए अक्षय कुमार ने एमी जैक्सन के लिए 4 आउटफिट चुनें थे और इन चारों ड्रेसिस को एमी ने गाने में पहना भी है. इसमें कोई शक नहीं कि इस गाने में एमी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वाकई अक्षय एक्शन में तो हिट हैं हीं अब स्टाइलिंग में भी उनका जवाब नहीं.

देखें फिल्म 'सिंह इस ब्लिंग' का गाना 'सिंह और कौर':

Advertisement
Advertisement