scorecardresearch
 

हरियाणवी ट्रांसपोर्टर बने हैं फिल्म 'बॉस' में अक्षय कुमार, देखें ट्रेलर

16 अक्टूबर को रिलीज हो रही अक्षय कुमार औऱ मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म बॉस का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर से समझ आती है फिल्म की कहानी.

Advertisement
X
फिल्म बॉस का पोस्टर
फिल्म बॉस का पोस्टर

16 अक्टूबर को रिलीज हो रही अक्षय कुमार औऱ मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म बॉस का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर से समझ आती है फिल्म की कहानी. एक इलाके में रोनित रॉय जो पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं, उनका आतंक राज है. वह ग्रामीण शरीफ नेता मिथुन चक्रवर्ती का करते हैं अपमान. फिर सबको बचाने आता है बॉस यानी कि अक्षय कुमार, जिसका है ट्रांसपोर्ट का बिजनेस. अक्की इसमें एक हरियाणवी के रोल में नजर आए हैं. वह मारते हैं, बात करते हैं औऱ हर वक्त इसी टोन में बोलते हैं. फिल्म में ट्विस्ट देने के लिए उनका बचपन में बिछड़ा भाई शिव दास और उसकी गर्लफ्रेंड अदिति राव हैदरी भी हैं.

Advertisement

बहरहाल आप देखें फिल्म बॉस का ये ट्रेलर

Advertisement
Advertisement