संजय लीला भंसाली के अनुरोध पर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन की डेट खिसका कर 9 फरवरी कर दी है. बॉलीवुड में लोग अक्की के फैसले और दरियादिली की ग्तारीफ कर रहे हैं. दूसरी ओर पद्मावत की स्टार कास्ट ने भी अपनी तरह से अक्की के फैसले की तारीफ़ की है. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने ट्वीट कर अक्की का आभार जताया.
दीपिका ने ट्वीट में लिखा, 'मैं पैडमैन टीम को उनके इस सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं. दीपिका ने एक दूसरे ट्वीट में अक्षय कुमार की सराहना करते हुए लिखा, 'वो बड़े दिल के एक अच्छे इंसान हैं. वो दिल से उनकी बहुत इज्जत करती हैं.'
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 19, 2018
शाहिद कपूर ने भी अक्षय कुमार की दरियादिली का स्वागत किया. उन्होंने अक्षय की फिल्म की सक्सेस के लिए उन्हें बेस्ट ऑफ लक बोला. कहा कि वो उनकी फिल्म देखने के लिए बेचैन हैं.
भंसाली की पद्मावत के विरोध में फूंक दिया मॉल, वायरल हो रहा है वीडियो
हालांकि बॉलीवुड के इस बड़े पैचअप से बाहर देश में फिल्म को लेकर काफी विवाद है. फिल्म निर्माता पैडमैन से भिड़ंत को लेकर परेशान थे. चिंता थी कि फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही अक्षय कुमार की सोशल मुद्दे पर बनी फिल्म पैडमैन भी टकरा रही थी, जिसके चलते भरी भरकम बजट में बनी पद्मावत की कमाई पर असर पड़ने की आशंका थी.
हाथ जोड़े दिखे भंसाली, तो ऐसे 2 मिनट में बदली पैडमैन की रिलीज डेट
इसको देखते हुए पद्मावत फिल्म के निर्देशक भंसाली ने अक्षय कुमार से अपनी फिल्म की रिलीज आगे शिफ्ट करने की गुजारिश की. अक्की ने उसे मां लिया. दोनों ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की अनाउंसमेंट भी की. इस दौरान भंसाली ने ताउम्र शुक्रगुजार रहने की बात करते हुए अक्की का आभार जताया.