अक्षय कुमार सिर्फ पर्दे पर ही अपने किरदारों में शरारती नहीं दिखते. बल्कि असल जिंदगी में भी ऐसा ही है. खासतौर पर जब वह अपनी बेटी नितारा के साथ होते हैं तो उनके पैरों में तो जैसे स्प्रिंग ही लग जाते हैं.
ये हम नहीं कह रहे... दरअसल अक्षय ने ऐसा एक वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय और नितारा उछलते हुए चल रहे हैं. इसी वीडियो पर अक्षय ने लिखा है कि नितारा के साथ होने पर वह ऐसे शरारती हो जाते हैं.
देखें वीडियो-
There's always a spring in my step when we are together :) #FatherDaughterTime pic.twitter.com/bK3EjcmkXK
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 25, 2017
मोदी बन सकते हैं 'खिलाड़ी कुमार'
सूत्र की मानें तो अक्षय कुमार जल्द ही प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आने
वाले हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है. इस
फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में यानी पीएम मोदी के किरदार में नजर आ सकते हैं. बता दें
कि कुछ समय पहले मोदी के किरदार के लिए परेश रावल, अनुपम खेर और विक्टर बनर्जी जैसे
नामों पर अटकलें लगाई जा रही थी.
दुनिया के 100 सबसे महंगे सेलेब्स में हैं अक्षय कुमार
इस मामले में बीजेपी नेता शत्रुघन सिन्हा का कहना है कि अक्षय इंडिया के मि. क्लीन है. ऐसे में इस रोल में अक्षय ही सूट करते हैं. वहीं, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरपर्सन पहलाज निहलानी का कहना है कि प्राइम मिनिस्टर का रोल अक्षय से बेहतर कोई कर ही नहीं सकता. अक्षय अभी 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों में आ रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी के किरदार को अक्षय कुमार ही ज्यादा अच्छे से निभा सकते हैं.