पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म केसरी रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. ये फिल्म तो दर्शकों को पसंद आई ही थी. इसके अलावा इस फिल्म का म्यूजिक भी दर्शकों को काफी रास आया था खासतौर पर फिल्म का सॉन्ग 'तेरी मिट्टी' आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. इस फिल्म को बी प्राक ने गाया था और इस सॉन्ग के लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं.
हाल ही में दिल्ली के एक पुलिसवाले ने इस सॉन्ग को गाया और अक्षय कुमार ने भी उनकी आवाज की तारीफ की. इस पुलिसवाले का नाम रजत है और ये अक्षय कुमार के फैन भी हैं. उन्होंने तेरी मिट्टी सॉन्ग को गाया और अपना वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा- तेरी मिट्टी. ये मेरे लिए सिर्फ एक सॉन्ग नहीं बल्कि एक फीलिंग है. मेरा पहला वायरल वीडियो. इस वीडियो पर मुझे काफी तारीफें मिली हैं. लेकिन मैं अब भी अक्षय कुमार सर की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं.
कोरोना के चलते अक्षय कुमार की फिल्म की रिलीज डेट खिसकीवही अक्षय ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया और उनकी आवाज की तारीफ की. अक्षय ने सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि एक वीडियो पोस्ट किया और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- तेरी मिट्टी एक ऐसा गाना है जिसे मैं जब भी सुनता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. शुक्रिया रजत जी, वीडियो शेयर करने के लिए. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार लंबे समय बाद कटरीना कैफ के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट खिसक चुकी है.Teri Mitti is a song which always gives me goosebumps, no matter how many times I hear it, this time was no different ♥️ Thank you Rajat ji for sharing. #CopThatSings :) https://t.co/JTmy6qiSjs pic.twitter.com/FymUgo7u4U
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 23, 2020