scorecardresearch
 

कपिल के शो पर अक्षय ने किया जवानों से वादा, 'आपसे मिलने सियाचीन जरूर आऊंगा'

कपिल शर्मा ने ना केवल आर्मी अधिकारियों को होस्ट किया बल्कि उन्हें अपना टैलेंट दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म भी प्रदान किया.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

कपिल शर्मा के शो पर अक्षय कुमार और परीणिति चोपड़ा ने अपनी फिल्म केसरी को प्रमोट करने के लिए शिरकत की. इस शो के दौरान कई सीआरपीएफ जवान भी आई जी राजकुमार की लीडरशिप में कपिल के शो पर दिखाई दिए. कपिल शर्मा ने ना केवल आर्मी अधिकारियों को होस्ट किया बल्कि उन्हें अपना टैलेंट दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म भी प्रदान किया. शो के दौरान अक्षय ने जवानों से वादा किया कि वे सियाचीन ज़रुर जाएंगे और वहां पोस्टिंग के लिए मौजूद जवानों का मनोरंजन करेंगे. गौरतलब है कि अक्षय हमेशा से ही आर्मी के सैनिकों का जबरदस्त समर्थन करते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए पांच करोड़ की धनराशि देने का ऐलान किया था.

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी एक प्रेम कहानी है. 'केसरी' वर्ष 1897 के सारागढ़ी युद्ध के इर्दगिर्द घूमती है, जिसमें 21 सिखों की सेना ने 10,000 अफगानों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही हैं.  परिणीति ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, 'यह बहुत ही सुंदर प्रेम कहानी है, जिसे युद्ध की पृष्ठभूमि पर बुना गया है. फिल्म में मेरी बहुत छोटी भूमिका है, लेकिन यह उन फिल्मों में से एक है, जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती थी." बता दें कि फिल्म केसरी 'केसरी' 21 मार्च को रिलीज होगी.'

Advertisement

View this post on Instagram

Respected pm Sh @narendramodi ji,it was nice meeting u n great knowing ur inspiring ideas and progressive views about our film industry and our nation. N sir I must say u have a great sense of humor too! regards 🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Catch all the fun tonight at 9:30pm only on @sonytvofficial with @akshaykumar @parineetichopra @kikusharda @sumonachakravarti @chandanprabhakar @krushna30 #Salute to our #ArmedForces #CRPF

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Thank u Chandigarh for the overwhelming support for #DrugFreeIndia don’t stop until its finished 💪 @srisriravishankar @badboyshah @duttsanjay @neetumahaveerjain #Nakarunganakarnedunga 🤝😇

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

वही अक्षय ने फिल्म की चुनौतियों के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'ये फिल्म करना मेरे लिए चैलेंजिंग नहीं था. एक साल से कहानी पर रिसर्च हो रहा था. ये  चैलेंजिंग मेकर्स के लिए था. ये फिल्म मेरे लिए भावनात्मक यात्रा रही है. मेरे पिता आर्मी में थे. ये कहानी भी सैनिकों की है. केसरी करते वक्त मुझे सकारात्मक फील आती थी. ये अचरज की बात है कि ब्रिटिश लोग सारागढ़ी डे सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन हमारे यहां ये कहानी इतिहास के पन्नों में गुम हो गई है. मैं चाहता हूं कि लोग इस फिल्म को अपने बच्चों को दिखाएं और अपने गौरवशाली इतिहास से रुबरु कराएं'

Advertisement
Advertisement