खतरों के खिलाड़ी 'बॉस' को खतरों से खेलना बहुत अच्छा लगता है. यहां तक कि वो स्टंन्ट्स करने के ऐसे दीवाने हैं कि उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है.
अक्षय की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म में वह कुछ हैरत अंगेज कर देने वाले स्टंन्ट किए हैं, जिसको करने के लिए उन्होंने किसी केबल का भी सहारा नहीं लिया है. दिल्ली में फिल्म प्रमोट करने आए अक्षय ने कहा, 'किसी भी स्टन्ट को फिल्माने से पहले मैं कई बार उसकी रिहर्सल करता हूं. इस फिल्म में मैंने जॉगिंग ट्रक नाम का स्टंन्ट किया, जिसमें एक ट्रक से दूसरे ट्रक में कूदना होता, इसको करने में मैंने किसी भी तरह के केबल का इस्तेमाल नहीं किया है.'
इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील भी की कि इसे अपने आप दोहराने की कोशिश न करें. अक्षय के साथ फिल्म के डायरेक्टर एंथनी डिसूज़ा और एक्टर रोनित रॉय भी प्रमोशन के दौरान मौजूद रहे. एंथनी ने कहा 'फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं, ये एख कम्पवीट मसाला इंटरटेनर है'.
वहीं, फिल्म उड़ान के बाद रोनित एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नज़र आएंगे. वह अपने नेगेटिव रोल को लेकर खासे उत्साहित दिखे. उन्होंने फिल्म का अपना पसंदीदा डायलॉग भी सुनाया, 'मौत को क्यूं बेवजह बदनाम करते हो, तकलीफ तो जिंदगी देती है.' फिल्म 16 अक्तूबर को रिलीज हो रही है.