अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी को नमस्ते लंदन में बहुत पसंद किया गया था. लेकिन इसके सीक्वल, नमस्ते इंग्लैंड में अक्षय कुमार की जगह अर्जुन कपूर ने ले ली है.
फिल्म मेकर विपुल शाह ने नमस्ते लंदन का सीक्वल, नमस्ते इंग्लैंड काफी पहले ही अनाउंस कर दिया था. बता दें कि नमस्ते लंदन उस समय आई थी, जब अक्षय और कटरीना कैफ की रोमांटिक जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा था. फिल्म की सक्सेस को देखते हुए वैसी ही एक और कहानी पिरोई गई और इसमें भी अक्षय का नाम लगभग तय था.
आमिर के बाद अब अक्षय बनेंगे एलियन, इस फिल्म में आएंगे नजर...
लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि अब जब नमस्ते इंग्लैंड की चर्चा शुरू हुई तो उसमें अर्जुन कपूर की एंट्री की बात हो रही है. स्पॉटबॉयई की एक खबर के अनुसार, अक्षय कुमार ने नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग फिलहाल 4 महीने के लिए टाल दी है. दरअसल, वह अभी 2.0 का काम निपटाने में बिजी हैं जिसमें वह रजनीकांत के साथ नजर आएंगे.
लेकिन सच ये हो सकता है
वहीं कहा ये भी जा रहा है कि अक्षय ने फिल्म लटकाई नहीं, बल्कि छोड़ दी है. इसकी वजह है कि वह अब अच्छी और अर्थपूर्ण फिल्मों पर ही फोकस करना चाहते हैं. हालांकि विपुल शाह ने एक समय में अक्षय को काफी हिट फिल्में दिलाई हैं, ऐसे में उनका इस तरह दोस्त को दगा देना थोड़ा हैरान करता है.
अब देखते हैं कि क्या अक्षय के लिए विपुल शाह कोई अर्थपूर्ण और संदेश देने वाली फिल्म तैयार करते हैं!