साल 2018 में रिलीज हुई रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 2.0 अब चीन में रिलीज के लिए तैयार है. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों की चीन में रिलीज होने का चलन बढ़ा है. चीन में भारतीय फिल्मों को खूब पसंद भी किया जा रहा है. इस कड़ी में अब सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की जोड़ी चीन में धूम मचाने जा रही है.
दोनों सितारों की फिल्म 2.0 (टू पॉइंट जीरो) चीन में रिलीज होगी. कुछ समय पहले फिल्म का एक पोस्टर भी सामने आया था जिसमें फिल्म के चीन में रिलीज की डिटेल्स दी गई थीं.
#2Point0InChina ..on 56000 screens ... premiere on June 28th .. grand release on July 12th @shankarshanmugh @akshaykumar @rajinikanth pic.twitter.com/WSzj0tQo6e
— A.R.Rahman (@arrahman) June 4, 2019
जाने माने संगीतकार एआर रहमान ने चीन में फिल्म की रिलीज को लेकर एक ट्वीट किया है. इसके मुताबिक, फिल्म 12 जुलाई 2019 को चाइना में रिलीज की जाएगी. फिल्म को 56 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. ये चीन में बहुत बड़ी रिलीज है.
ऐसा पहली दफा होगा जब चीन में सुपरस्टार रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज होगी. वो भी इतने बड़े पैमाने पर. माना जा रहा है कि 2.0 चीन में भारतीय फिल्मों की कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. चीन के बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का जादू देखने को मिल सकता है.
View this post on Instagram
2.0 एक साइंस फिक्शन फिल्म थी. फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी निगेटिव रोल में नजर आए थे. फिल्म को भारत समेत अन्य देशों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसका निर्देशन एस शंकर ने किया था. फिल्म का निर्माण ए सुभाषकरण ने किया था. फिल्म 29 नवंबर 2018 में देशभर में तमाम भाषाओं में रिलीज की गई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म छा गइ थी.