scorecardresearch
 

चीन में 56 हजार स्क्रीन्स पर 'रजनी सर' की 2.0, टूट सकते हैं सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

ऐसा पहली दफा होगा जब चीन में सुपरस्टार रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज होगी. वो भी इतने बड़े पैमाने पर. माना जा रहा है कि 2.0 चीन में भारतीय फिल्मों की कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. चीन के बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का जादू देखने को मिल सकता है.

Advertisement
X
2.0 चाइना रिलीज
2.0 चाइना रिलीज

Advertisement

साल 2018 में रिलीज हुई रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 2.0 अब चीन में रिलीज के लिए तैयार है. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों की चीन में रिलीज होने का चलन बढ़ा है. चीन में भारतीय फिल्मों को खूब पसंद भी किया जा रहा है. इस कड़ी में अब सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की जोड़ी चीन में धूम मचाने जा रही है.

दोनों सितारों की फिल्म 2.0 (टू पॉइंट जीरो) चीन में रिलीज होगी. कुछ समय पहले फिल्म का एक पोस्टर भी सामने आया था जिसमें फिल्म के चीन में रिलीज की डिटेल्स दी गई थीं.

जाने माने संगीतकार एआर रहमान ने चीन में फिल्म की रिलीज को लेकर एक ट्वीट किया है. इसके मुताबिक, फिल्म 12 जुलाई 2019 को चाइना में रिलीज की जाएगी. फिल्म को 56 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. ये चीन में बहुत बड़ी रिलीज है.

Advertisement

ऐसा पहली दफा होगा जब चीन में सुपरस्टार रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज होगी. वो भी इतने बड़े पैमाने पर. माना जा रहा है कि 2.0 चीन में भारतीय फिल्मों की कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. चीन के बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का जादू देखने को मिल सकता है. 

View this post on Instagram

Vanakkam! Vandhuten nu sollu!

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth) on

2.0 एक साइंस फिक्शन फिल्म थी. फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी निगेटिव रोल में नजर आए थे. फिल्म को भारत समेत अन्य देशों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसका निर्देशन एस शंकर ने किया था. फिल्म का निर्माण ए सुभाषकरण ने किया था. फिल्म 29 नवंबर 2018 में देशभर में तमाम भाषाओं में रिलीज की गई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म छा गइ थी.

Advertisement
Advertisement