अक्षय कुमार ने अपने फैन्स के लिए गणतंत्र दिवस खास बना दिया. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह अपने आप में रोचक दिखाई दे रहा है. अक्षय ने बताया कि यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी रिपब्लिक डे. यह हमारा 70वां गणतंत्र दिवस है लेकिन देश के लिए हमारे जवान न जाने कब से लड़ रहे हैं. 122 साल पहले 21 सिखों ने 10 हजार अफगानी हमलावरों से लड़ाई लड़ी थी. केसरी उन्हीं की कहानी है जो 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'
बता दें कि इस पोस्टर में 21 सिख सैनिक पिरामिड के आकार में बैठे हैं. अक्षय इसमें नारंगी रंग की पगड़ी में बीच में बैठे हुए हैं. ये फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. भारतीय सैन्य इतिहास में इस लड़ाई का काफी महत्व है. ये जंग 1897 में 12 सितंबर को लड़ी गई थी. इसी की याद में इस फिल्म का फस्र्ट लुक 12 सितंबर 2018 को जारी किया गया है.
Happy Republic Day.
It’s our #70thRepublicDay but our men have been fighting for the country since time unknown. 122 years ago, 21 Sikhs fought against 10000 invaders.#KESARI is their story, in cinemas on March 21. pic.twitter.com/oCUZ6UVdqY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 26, 2019
Dushman de saahmne jad tak soormeyaan diyaan hikkaan tanndiyaan rehangiyaan,
Iss dharti te lohriyaan manndiyaan rehangiyaan!!
36th Sikh Regiment di Saragarhi tukdi vallon sabnu Lohri diyaan bahut bahut vadhaayian! pic.twitter.com/HYaCWlOjVG
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 13, 2019
While growing up I’d heard fascinating tales of his superstardom, never imagining one day I’ll marry his fascinating daughter...thank you for giving me this precious one❤️ Happy birthday to both of you 😘😘 pic.twitter.com/ObXjzvrNt1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 29, 2018
सारागढ़ी की जंग 36th सिख (जिसे अब सिख रेजीमेंट की 4th बटालियन के नाम से जाना जाता है) के 21 सैनिक और 10 हजार अफगान कबाइलियों के बीच लड़ी गई थी. इन सभी भारतीय सैनिकों को इंडियन ऑर्डन ऑफ मेरिट से नवाजा था.
सैर पर निकले अक्षय-टि्वंकल
अक्षय कुमार ने गणतंत्र दिवस के लिए खास प्लानिंग की थी. उन्होंने राष्ट्रप्रेम जाहिर करने के लिए एक नया तरीका अपनाया. उन्होंने इस दिन को खास बनाने के लिए अपने परिवार से साथ जंगल की यात्रा पर निकले.
Woke up at the crack of dawn and went hiking with the family, high on the #RepublicDay spirit. pic.twitter.com/q0yWHloB0n
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 26, 2019
अक्षय और टि्वंकल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, इनमें वे जंगली रास्तों में अपनी बेटी नितारा के साथ नजर आ रहे हैं. टि्वंकल ने इन तस्वीर के साथ लिखा है- एक देशभक्तिपूर्ण यात्रा हवा में लहराते हमारे झंडे के साथ. सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. अक्षय ने लिखा है- सुबह-सुबह जागकर गणतंत्र दिवस पर नई ऊर्जा के साथ परिवार संग यात्रा.