scorecardresearch
 

Republic Day: अक्षय कुमार ने रिलीज किया केसरी का नया पोस्टर, बताई पीछे की कहानी

Akshay Kumar film Kesari new poster release अक्षय कुमार मार्च में अपनी फिल्म केसरी के दर्शकों के बीच लौट रहे हैं. ये एक पीरियल फिल्म है, जो वास्तविक और ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. अक्षय ने गणतंत्र दिवस पर इसका नया पोस्टर रिलीज किया.

Advertisement
X
केसरी का नया पोस्टर
केसरी का नया पोस्टर

Advertisement

अक्षय कुमार ने अपने फैन्स के लिए गणतंत्र दिवस खास बना दिया. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह अपने आप में रोचक दिखाई दे रहा है. अक्षय ने बताया कि यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी रिपब्लिक डे. यह हमारा 70वां गणतंत्र दिवस है लेकिन देश के लिए हमारे जवान न जाने कब से लड़ रहे हैं. 122 साल पहले 21 सिखों ने 10 हजार अफगानी हमलावरों से लड़ाई लड़ी थी.  केसरी उन्हीं की कहानी है जो 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'

बता दें कि इस पोस्टर में 21 सिख सैनिक पिरामिड के आकार में बैठे हैं. अक्षय इसमें नारंगी रंग की पगड़ी में बीच में बैठे हुए हैं. ये फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. भारतीय सैन्‍य इतिहास में इस लड़ाई का काफी महत्व है. ये जंग 1897 में 12 सितंबर को लड़ी गई थी. इसी की याद में इस फिल्म का फस्र्ट लुक 12 सितंबर 2018 को जारी किया गया है.

Advertisement

सारागढ़ी की जंग 36th सिख (जिसे अब सिख रेजीमेंट की 4th बटालियन के नाम से जाना जाता है) के 21 सैनिक और 10 हजार अफगान कबाइलियों के बीच लड़ी गई थी. इन सभी भारतीय सैनिकों को इंडियन ऑर्डन ऑफ मेरिट से नवाजा  था.

सैर पर निकले अक्षय-टि्वंकल

अक्षय कुमार ने गणतंत्र दिवस के लिए खास प्लानिंग की थी. उन्होंने राष्ट्रप्रेम जाहिर करने के लिए एक नया तरीका अपनाया. उन्होंने इस दिन को खास बनाने के लिए अपने परिवार से साथ जंगल की यात्रा पर निकले.

अक्षय और टि्वंकल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, इनमें वे जंगली रास्तों में अपनी बेटी नितारा के साथ नजर आ रहे हैं. टि्वंकल ने इन तस्वीर के साथ लिखा है- एक देशभक्त‍िपूर्ण यात्रा हवा में लहराते हमारे झंडे के साथ. सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. अक्षय ने लिखा है- सुबह-सुबह जागकर गणतंत्र दिवस पर नई ऊर्जा के साथ परिवार संग यात्रा.

Advertisement
Advertisement