अक्षय कुमार ने 'जॉली एलएलबी-2' के एक नए सीन की फोटो शेयर की है. उन्होंने ये भी बताया है कि फिल्म का ट्रेलर फॉक्स स्टार हिन्दी की ओर से 19 दिसंबर को जारी किया जाएगा. हालांकि, फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है.
नए पोस्टर में अक्षय कुमार स्कूटर चलाते हुए दिख रहे हैं. अक्षय इस फिल्म में वकील की भूमिका निभा रहे हैं. मूंछ और लाल टीके के साथ फिल्म में अक्षय को देखा जा सकता है. अक्षय ने फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा- 'जॉली आ रहा है- तैयार हो जाइए उसके कारनामों के लिए.'
10 फरवरी को आएगी फिल्मये मूवी अगले साल 10 फरवरी को रिलीज हो रही है. हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर, अरशद वारसी और मानव कौल भी फिल्म में हैं. व्यंग्यात्मक कॉमेडी फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के कुछ हिस्से लखनऊ में शूट किए गए हैं.
जॉली आ रहा है - तैयार हो जाइए उसके कारनामों के लिए #JollyLLb2 trailer @foxstarhindi on Dec 19 pic.twitter.com/xEW8LR7KZR
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 8, 2016