अक्षय कुमार अपनी फिल्मों और सामाजिक कामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लेजेंडरी एक्टर अनुपम खेर और गुलशन ग्रोवर संग एक स्पेशल तस्वीर शेयर की है. फोटो में तीनों एक्टर्स हैप्पी मोड में नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने पुरानी यादों को ताजा किया है.
एक्टर ने लिखा- ''मैंने अपना करियर इन दोनों एक्टर्स के साथ शुरू किया था. ये शानदार है कि मैं आज भी इन एक्टर्स के साथ काम कर रहा हूं. हम साथ में हंसते हैं, एक-दूसरे को पिंच करते हैं, साथ में आगे बढ़ रहे हैं, खूबसूरत लोग जिन्हें दोस्त कहते हैं.'' एक ही फोटो फ्रेम में फिल्म इंडस्ट्री के तीनों सितारों को साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट है. अनुपम खेर ने फिल्म सूर्यवंशी के सेट पर विजिट किया था. जहां तीनों एक्टर्स की मुलाकात हुई.
I started my career with these two and it’s amazing to still be working with them...we’ve laughed ,punched each other, grown up and grown together, Beautiful people who I call friends ❤️ @AnupamPKher @GulshanGroverGG #HappyShinyPeople pic.twitter.com/x9eLcyoLwN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 14, 2019
ये तस्वीर 90 के दशक की याद दिलाती है. सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार ने अपने शुरुआती करियर में अनुपम खेर और गुलशन ग्रोवर के साथ कई फिल्मों में काम किया है. अक्षय और अनुपम खेर ने बेबी और स्पेशल 26 में काम किया है.
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे सूर्यवंशी की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. इसके अलावा अक्षय कुमार की मिशन मंगल, लक्ष्मी बॉम्ब, हाउसफुल 4 पाइपलाइन में हैं.