अक्षय कुमार बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोविंग देश नहीं दुनिया में भी बड़ी संख्या में है. हाल ही में 20 साल से अक्षय के मैसेज का इंतजार कर रहे एक फैन ने एक्टर को ट्विटर पर मैसेज किया था. आखिरकार अक्षय ने भी अपने इस फैन को जवाब भेजा. फैन के साथ अक्षय के इस इंटरैक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है.
फैन ने लिखा था- 'डियर अक्षय कुमार सर, बहुत समय गुजर चुका है...लगभग 20 साल...ये सब आपे घर के पते पर लेटर लिखने से शुरू हुआ था और अब मैं आपके लिए ट्विटर पर भी आ गई हूं...उम्मीद है आप मेरे इस बेइंतहा प्यार को समझेंगे और प्लीज मुझे आज विश कीजिए और मेरे चेहरे पर हंसी दे दीजिए..आज मेरा बर्थडे है.'
Wishing you the happiest birthday dearest Debashri, May all your wishes come true♥️ I hope this makes you smile 😁Love and prayers always 🙏🏻 https://t.co/8UqqGbdpxI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 9, 2020
फैन के इस मैसेज पर अक्षय ने जवाब दिया- 'आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देबश्री, आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो, मैं उम्मीद करता हूं कि ये आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी, प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा'.अक्षय इससे पहले भी अपने फैंस को इस तरह का सरप्राइज दे चुके हैं.
नच बलिए 10 में पति संग हिस्सा लेंगी रुबीना दिलैक? एक्ट्रेस ने बताया सच
अंकिता लोखंडे की फैमिली में 2 नए सदस्यों की एंट्री, लंबे समय बाद चेहरे पर दिखी खुशी
बता करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो वे जल्द ही रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे. इसके अलावा आनंद एल रॉय के निर्देशन में बन रही फिल्मों रक्षाबंधन और अतरंगी रे में भी काम कर रहे हैं. वहीं उनकी आने वाली फिल्मों में लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और बेल बॉटम शामिल है. कुछ फिल्में इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी तो वहीं कुछ अगले साल यानी 2021 में रिलीज की जाएंगी.