scorecardresearch
 

कपूर बहनों के साथ कैसे हैं अक्षय कुमार के रिश्ते? करीना ने बताया

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि करीना और कर‍िश्मा दोनों संग मेरा रिश्ता बहुत खास है. वो दोनों मुझे पैसों को लेकर टीज करते हैं. कई बार बेबो (करीना कपूर) और लोलो (करिश्मा कपूर) मेरी फिल्म की कमाई को लेकर च‍िढ़ाते हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर -कर‍िश्मा संग अक्षय कुमार  (PHOTO: इंस्टाग्राम)
करीना कपूर -कर‍िश्मा संग अक्षय कुमार (PHOTO: इंस्टाग्राम)

Advertisement

अक्षय कुमार संग करीना कपूर की जोड़ी कई सालों बाद फ़िल्मी पर्दे पर दिखने जा रही हैं. फिल्म है गुड न्यूज. अक्षय कुमार और करीना कपूर दोनों ही इन द‍िनों फिलहाल गुड न्यूज की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. दोनों की जोड़ी ने कई हि‍ट फिल्मों में काम किया है, लेकिन र‍ियल लाइफ की बात करें तो अक्षय कुमार संग करीना और कर‍िश्मा कपूर, दोनों बहनों का बॉन्ड बहुत खास है.

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि करीना और कर‍िश्मा दोनों संग मेरा रिश्ता बहुत खास है. वो दोनों मुझे पैसों को लेकर टीज करते हैं. कई बार बेबो (करीना) और लोलो (करिश्मा) मेरी फिल्म की कमाई को लेकर च‍िढ़ाते हैं. अक्षय कुमार ने बताया, "मैं भी उन दोनों को ये कहकर टीज करता हूं कि बांद्रा की हर ब‍िल्ड‍िंग में उनके फ्लैट हैं." अक्षय कुमार ने बताया हमारा दोस्ती से भरा फन लव‍िंग र‍िलेशन ऐसा है.

Advertisement

करीना कपूर खान अक्षय संग तकरीबन 5 साल बाद काम कर रही हैं. अक्षय संग काम करने के अनुभव के बारे में करीना ने कहा, "अक्षय सबसे ज्यादा अनुशास‍ित एक्टर हैं. उनके साथ काम करने का एक बड़ा फायदा है कि समय पर सारे काम होते हैं. वक्त बर्बाद नहीं होता है. समय पर काम खत्म करने के बाद मैं अपने बेटे के पास घर पहुंच जाती हूं."

View this post on Instagram

#team #goodnews #together #KAREENAKAPOORKHAN @akshaykumar @kiaraaliaadvani @diljitdosanjh #kareenakapoorkhan #kareenakapoor #bebo #kareenaqueenofbollywood #kiaraadvani #akshay #diljitdosanjh #kiara #akshaykareena #beboholic #diljit it's a #wrap for #team #goodnews

A post shared by kareenakapoor❤🔘 (@kareenakapoor_fansclub) on

View this post on Instagram

#akshaykareena Making of teri meri Kahaani from #gabbar 💣💣 Akki and Bebo 🔥🔥💯

A post shared by AKSHAY & KAREENA fan page (@akshaykareena) on

View this post on Instagram

#team #goodnews #together #KAREENAKAPOORKHAN @akshaykumar @kiaraaliaadvani @diljitdosanjh #kareenakapoorkhan #kareenakapoor #bebo #kareenaqueenofbollywood #kiaraadvani #akshay #diljitdosanjh #kiara #akshaykareena #beboholic #diljit it's a #wrap for #team #goodnews

A post shared by kareenakapoor❤🔘 (@kareenakapoor_fansclub) on

करीना कपूर ने कहा, "हमने लंबे वक्त से एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया, लेकिन अब गुड न्यूज में साथ काम कर रहे हैं." करीना कपूर फिल्म गुड न्यूज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने बताया ये फिल्म ह्यूमर और इमोशन से भरपूर है.

Advertisement

करीना कपूर-अक्षय कुमार के अलावा फिल्म गुड न्यूज में कियारा आडवाणी और द‍िलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं. र‍िपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म से करीना कपूर के पॉपुलर बेटे तैमूर अली खान का डेब्यू भी होने जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement