एक्शन हीरो के तौर पर पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार पिछले कुछ सालों से अलग-अलग जोनर की एक से बढ़कर एक फिल्में कर रहे हैं. 2019 की शुरुआत में वो फिल्म जहां पीरियड ड्रामा केसरी में नजर आए, वहीं अब 15 अगस्त को मिशन मंगल में नजर आने वाले हैं.
मिशन मंगल के अलावा अक्षय कुमार के पास हाउसफुल 4, गुड न्यूज, सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब भी है. अक्षय डिजिटल डेब्यू भी करने जा रहे हैं. अक्षय हमेशा से एक्सपेरिमेंटल रहे हैं. हर जोनर की फिल्मों को करते हैं. लेकिन अक्षय इसके लिए कैसे इंस्पायर हुए?
हाल ही में HT Cafe को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने इस बारे में नात की. अक्षय कुमार ने बताया, "मेरी ज्यादातर फिल्में पैडमैन, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, यहां तक कि मिशन मंगल हैं, मेरी हर फिल्म में एक चीज और है वो है महिला सशक्तिकरण. लेकिन मैं हाउसफुल, राउडी राठौर और एक गुड न्यूज जैसी फिल्में भी करना चाहता हूं."
अक्षय ने कहा, "इसलिए, ऐसा नहीं है कि मैं केवल ईश्यू बेस्ड फिल्में करता हूं. जब भी मुझे एक मौका और एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है, मैं उसे पूरा करता हूं. मैं अपनी किटी में हर तरह की फिल्में करना चाहता हूं."
अलग-अलग जोनर पर फिल्में करने को लेकर अक्षय कुमार ने कहा, "ये सभी चीजें मुझे अपने अनुभव से सिखाई गई हैं. मैंने सीखा है कि अगर मैं अलग-अलग जोनर में काम करता हूं, तो मुझे टैग नहीं किया जाएगा. जब मैं बहुत सारा एक्शन करता था तो सभी कहते हैं कि मैं एक एक्शन हीरो हूं और कुछ नहीं."
अक्षय ने बताया, "इसलिए, मैंने कॉमेडी करने की कोशिश की और फिर हर कोई बस उसी के बारे में बात कर रहा था. फिर मैंने फैसला किया कि मैं अलग-अलग जोनर की फिल्में करुंगा. मैं लोगों और मीडिया का शुक्रगुजार हूं, जिसने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए आलोचना की और मुझमें सर्वश्रेष्ठ बनाया."