बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में उनके अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज को सिर्फ 5 दिन ही बचे है ऐसे में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें राणा दग्गुबाती खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं.
राणा दग्गुबाती के खतरनाक लुक को तैयार करने के लिए ऐसा मेकओवर किया गया है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. पोस्टर में राणा दो अवतार में नजर आ रहे हैं पहला राजा गामा के अवतार में और दूसरा पप्पू रंगीला के रोल में. इसके पोस्ट के कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा, ''खूखा टोली का राजा गामा, तैयार है सितमगढ़ से बदला लेने और आप सबसे मिलने के लिए 5 दिन में.''
Khookha toli ka Raja Gama, tayyaar hai Sitamgarh se badla lene aur aap sabse milne ke liye 5 din mein #Housefull4 🎥 #5DaysToHF4#SajidNadiadwala @Riteishd @thedeol @kritisanon @hegdepooja @kriti_official @farhad_samji @WardaNadiadwala @foxstarhindi @NGEMovies @RanaDaggubati pic.twitter.com/rxmotao4fx
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 20, 2019
इस रोल में नजर आएंगे रंजीत?
इससे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म से एक्टर रंजीत का लुक शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, सितमगढ़ के महाराज उर्फ ठकराल हैं ये!, मिलना है इसे अनोखे शख्स से तो 7 दिन और रुकिए,
अक्षय कुमार की ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है. ये फिल्म तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख से क्लैश होगी. इसी दिन राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना की रिलीज हो रही है. इसमें मौनी रॉय, राजकुमार के अपोजिट नजर आएंगी. अब देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है.