scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने देखी 'एक लड़की को देखा तो...', एक शब्द में दिया रिव्यू

Akshay Kumar reviews Sonam Kapoors Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga सोनम कपूर ने अपनी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. इस दौरान अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्र‍िया दी.

Advertisement
X
फिल्म देखने पहुंचे अक्षय कुमार
फिल्म देखने पहुंचे अक्षय कुमार

Advertisement

सोनम कपूर ने अपनी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. इस दौरान अक्षय कुमार ने अपनी फैमिली संग ये फिल्म देखी. उन्होंने अपने रिव्यू में इस फिल्म को ब्र‍िलिएंट लिखा. अक्षय ने एक तस्वीर टि्वटर पर शेयर की, जिसमें उनकी पत्नी टि्वंकल खन्ना, सोनम कपूर और उनके हस्बैंड आनंद आहूजा नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 1 फरवरी को रिलीज हो रही है.

फिल्म देखने के बाद अक्षय ने अपना फीडबैक एक शब्द में दिया. उन्होंने इसे ब्रिलिएंट कहा. उन्होंने राज कुमार राव और जूही चावला की अदाकारी की भी प्रशंसा की. बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर और सोनम कपूर स्क्रीन पर भी बाप-बेटी की भूमिका निभा रहे हैं.

फिल्म की अक्षय द्वारा प्रशंसा किए जाने पर अनिल कपूर ने उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने टि्वटर पर लिखा- लव और सपोर्ट के लिए अक्षय कुमार का शुक्रिया. हम आप सबके साथ इस लव स्टोरी को शेयर करने के लिए उत्साहित हैं. हमारे के लिए पॉजीटिव फीडबैक मायने रखता है.

Advertisement

अक्षय ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है- अभी भी इस फिल्म के बारे में सोच रहा हूं. सोनम कपूर इस महत्वपूर्ण विषय के साथ बेहतरीन तरीके से पेश आई हैं. मैं इस महिला को सलाम करता हूं.

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की स्टोरी को लेकर कहा गया है कि फिल्म में सोनम कपूर का अनएक्सपेक्टेड लव देखने को मिलेगा. मूवी के इस सस्पेंस पर अलग अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि यह अनएक्सपेक्टेड लव दरअसल, एक समलैंगिक कहानी है. मूवी में इसके कई संकेत नजर भी आते है. वहीं एक और कारण से फिल्म चर्चा में बनी हुई है.

View this post on Instagram

Here’s some good news for those planning to #SetLoveFree. Now you can get up to 50% cashback on your first movie ticket booking on the PayTM app. Book now using the Link in Bio. #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga @vinodchoprafilms @foxstarhindi @paytmtickets

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई 2.50 करोड़ से 3.50 करोड़ के आस-पास अनुमान‍ित की जा रही है. फिल्म का टोटल बजट 35 से 40 करोड़ बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement