सोनम कपूर ने अपनी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. इस दौरान अक्षय कुमार ने अपनी फैमिली संग ये फिल्म देखी. उन्होंने अपने रिव्यू में इस फिल्म को ब्रिलिएंट लिखा. अक्षय ने एक तस्वीर टि्वटर पर शेयर की, जिसमें उनकी पत्नी टि्वंकल खन्ना, सोनम कपूर और उनके हस्बैंड आनंद आहूजा नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 1 फरवरी को रिलीज हो रही है.
फिल्म देखने के बाद अक्षय ने अपना फीडबैक एक शब्द में दिया. उन्होंने इसे ब्रिलिएंट कहा. उन्होंने राज कुमार राव और जूही चावला की अदाकारी की भी प्रशंसा की. बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर और सोनम कपूर स्क्रीन पर भी बाप-बेटी की भूमिका निभा रहे हैं.
फिल्म की अक्षय द्वारा प्रशंसा किए जाने पर अनिल कपूर ने उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने टि्वटर पर लिखा- लव और सपोर्ट के लिए अक्षय कुमार का शुक्रिया. हम आप सबके साथ इस लव स्टोरी को शेयर करने के लिए उत्साहित हैं. हमारे के लिए पॉजीटिव फीडबैक मायने रखता है.
We just watched #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga and in one word, it’s BRILLIANT! @AnilKapoor, @sonamakapoor & @iam_juhi great performances and aptly cast and @RajkummarRao what a role! Guys do watch it, I loved it! pic.twitter.com/7iygjOEjS6
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 31, 2019
Still thinking about this beautiful film, #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga - hats off to this woman! @sonamakapoor take a bow for making this film, deals with an important subject so wonderfully. pic.twitter.com/JWCnUffUmX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 31, 2019
Thank you for all the love & support @akshaykumar! We all are super excited to be sharing this story of love with you all and all the positive feedback means a lot! #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga https://t.co/Ww0F1VJ4r9
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 31, 2019
अक्षय ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है- अभी भी इस फिल्म के बारे में सोच रहा हूं. सोनम कपूर इस महत्वपूर्ण विषय के साथ बेहतरीन तरीके से पेश आई हैं. मैं इस महिला को सलाम करता हूं.
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की स्टोरी को लेकर कहा गया है कि फिल्म में सोनम कपूर का अनएक्सपेक्टेड लव देखने को मिलेगा. मूवी के इस सस्पेंस पर अलग अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि यह अनएक्सपेक्टेड लव दरअसल, एक समलैंगिक कहानी है. मूवी में इसके कई संकेत नजर भी आते है. वहीं एक और कारण से फिल्म चर्चा में बनी हुई है.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई 2.50 करोड़ से 3.50 करोड़ के आस-पास अनुमानित की जा रही है. फिल्म का टोटल बजट 35 से 40 करोड़ बताया जा रहा है.