scorecardresearch
 

सूर्यवंशी: अक्षय कुमार संग रोहित शेट्टी ने इस शख्स पर क्यों तानी है बंदूक?

अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी के सेट से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें अक्षय कुमार के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी और बाकी एक्टर्स एक गंजे आदमी पर बंदूक ताने दिख रहे हैं.

Advertisement
X
सूर्यवंशी फिल्म की टीम
सूर्यवंशी फिल्म की टीम

Advertisement

इन दिनों अक्षय कुमार सूर्यवंशी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस कॉप ड्रामा फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. फिल्म में कटरीना कैफ, अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. दोनों सितारे हैदराबाद में पिछले एक महीने से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच में फिल्म सेट से अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी के सेट से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अक्षय कुमार के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी और बाकी एक्टर्स एक गंजे आदमी पर बंदूक ताने दिख रहे हैं. इसके कैप्शन में अक्षय ने लिखा, ''जब एक्शन खत्म हो चुका हो तब सिर्फ एक ही चीज करने के लिए बचती है वह है फाइट मास्टर को शूट करना.''

Advertisement

View this post on Instagram

When your Action is over and the only thing left to do is Shoot the Fight Master 🔫 #Sooryavanshi giving Love to The Big Man with the Golden Head who kept us all alive during this Epic Crazy month 👊🏼

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

Singing in the rain ☔️ #sooryavanshi @akshaykumar @itsrohitshetty @farahkhankunder

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

Me and mummmmyyyyy together after soooooooo long 🌟love u the bestest best ❤️ #sooryavanshi #towelseries

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

इसके पहले कटरीना कैफ ने भी फिल्म सेट से तस्वीर शेयर की थी. फोटो में कटरीना के साथ अक्षय 'टिप टिप बरसा पानी' गाने की शूटिंग की तैयारी में दिखे थे. दोनों सिर पर टॉवल बांधे हुए नजर आए थे. टिप टिप बरसा पानी गाना अक्षय की फिल्म मोहरा से ली गई है. सूर्यवंशी के लिए इस गाने को रीक्रिएट किया जा रहा है. इस गाने को फराह खान कोरियोग्राफ कर रही हैं.

गौरतलब है कि सूर्यवंशी फिल्म में अक्षय कुमार, वीर सूर्यवंशी का किरदार निभाएंगे, जो एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड ऑफिसर हैं. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के लुक को पहली बार रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा में दिखाया गया था. यह फिल्म 2020 में 27 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement