इन दिनों अक्षय कुमार सूर्यवंशी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस कॉप ड्रामा फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. फिल्म में कटरीना कैफ, अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. दोनों सितारे हैदराबाद में पिछले एक महीने से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच में फिल्म सेट से अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी के सेट से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अक्षय कुमार के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी और बाकी एक्टर्स एक गंजे आदमी पर बंदूक ताने दिख रहे हैं. इसके कैप्शन में अक्षय ने लिखा, ''जब एक्शन खत्म हो चुका हो तब सिर्फ एक ही चीज करने के लिए बचती है वह है फाइट मास्टर को शूट करना.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Singing in the rain ☔️ #sooryavanshi @akshaykumar @itsrohitshetty @farahkhankunder
View this post on Instagram
इसके पहले कटरीना कैफ ने भी फिल्म सेट से तस्वीर शेयर की थी. फोटो में कटरीना के साथ अक्षय 'टिप टिप बरसा पानी' गाने की शूटिंग की तैयारी में दिखे थे. दोनों सिर पर टॉवल बांधे हुए नजर आए थे. टिप टिप बरसा पानी गाना अक्षय की फिल्म मोहरा से ली गई है. सूर्यवंशी के लिए इस गाने को रीक्रिएट किया जा रहा है. इस गाने को फराह खान कोरियोग्राफ कर रही हैं.
गौरतलब है कि सूर्यवंशी फिल्म में अक्षय कुमार, वीर सूर्यवंशी का किरदार निभाएंगे, जो एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड ऑफिसर हैं. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के लुक को पहली बार रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा में दिखाया गया था. यह फिल्म 2020 में 27 मार्च को रिलीज होगी.