अब तक आपने मिस्टर खिलाड़ी को एक्शन, कॉमेडी, देशभक्ति और रोमांटिक रोल में देखा और पसंद किया होगा. अब आप उन्हें जल्द खलनायक लुक में देखेंगे. फिल्म '2.0' में अक्षय, पक्षी विज्ञानी बने हैं. इस फिल्म में रजनीकांत भी हैं. 3.5 बिलियन बजट वाली इस फिल्म के तैयार होने से पहले ही इसके हिट होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
रजनीकांत की फिल्म '2.0' के बारे में जानें ये 10 खास बातें...
यह फिल्म साइंस फिक्शन पर आधारित है. माना जा रहा है कि इस फिल्म के रिलीज होने पर साउथ में अक्षय के फैन फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ेगी.
रजनीकांत की फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार की भयानक साइंटिस्ट अवतार में तस्वीरें लीक
बता दें कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में तलाश और जॉली एलएलबी शामिल हैं. ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म '2.0' के साथ अक्षय ने अपने लिए साउथ का बाजार भी तैयार कर लिया है. इस फिल्म के डायरेक्टर एस शंकर हैं और ये 2017 में रिलीज होगी.
Evil has a new face! #2Point0 #3Diwali2017 #2Point0FLLaunch pic.twitter.com/k33uwU6eg2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 20, 2016