scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की 'शौकीन' का फर्स्ट लुक रिलीज

अब वो जमाना लद गया जब फिल्मों के पहले लुक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. अब फिल्म के सितारे ही पहला लुक सोशल साइट्स पर डाल देते हैं.

Advertisement
X
फिल्म शौकीन का फर्स्ट लुक
फिल्म शौकीन का फर्स्ट लुक

अब वो जमाना लद गया जब फिल्मों के पहले लुक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. अब फिल्म के सितारे ही पहला लुक सोशल साइट्स पर डाल देते हैं.

Advertisement

कुछ दिन पहले फराह खान ने हैपी न्यू ईयर का लुक डाला था. अब बारी अक्षय कुमार की थी. इससे पहले वे गब्बर का लुक भी रिलीज कर चुके हैं. अब उन्होंने लीजा हेडन के साथ अपनी अगली फिल्म शौकीन के पहले शॉट को रिलीज किया है.

क्वीन से सुर्खियों में आईं लीजा हेडन उनकी हीरोइन हैं. शौकीन 1980 के दशक की फिल्म रीमेक है. अक्षय ने फोटो के साथ फेसबुक पर लिखा है, 'मेरी नई फिल्म शौकीन का पहला शॉट. बहुत बेहतरीन दिन है. बहुत बढ़िया लीजा हेडन. बेहतरीन काम किया आपने. आप बड़े परदे के लिए बनी हैं.'

Advertisement
Advertisement