हॉकी लेजेंड और तीन ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता बलबीर सिंह की 95 वर्ष की उम्र में मौत हो गई. बलबीर दो हफ्तों से अधिक समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और सोमवार को चंडीगढ़ के अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं. वह अपने पीछे बेटी सुशबीर, तीन बेटों कंवलबीर, करनबीर और गुरबीर को छोड़ गए हैं.
बलबीर सिंह के जाने से दुखी अक्षय कुमार
इस दुखद खबर पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने शोक जताया है. अक्षय ने ट्वीट कर लिखा, 'हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है. मुझे अतीत में उनसे मिलने का मौका मिला था और इस बात के लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं. वे बहुत बेहतरीन व्यक्तित्व वाले इंसान थे. उनके परिवार को मेरी दिल से संवेदनाएं.'
Saddened to hear about the demise of hockey legend #BalbirSingh ji. Have had the good fortune of meeting him in the past, such an amazing personality! My heartfelt condolences to his family 🙏🏻 pic.twitter.com/knjOq7VEav
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 25, 2020
बता दें कि साल 2018 में आई फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार ने बलबीर सिंह का रोल निभाया था. ये कहानी 1948 के ओलिंपिक पर आधारित थी, जब बलबीर सिंह की कप्तानी में भारत ने अपना पहला हॉकी गोल्ड मेडल जीता था. इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया था और इसमें अक्षय के साथ मौनी रॉय, अमित साध, विनीत कुमार सिंह और सनी कौशल थे.
काफी दिनों से बीमार थे बलबीर सिंह
बात करें बलबीर सिंह की तो वे 18 मई से बेहोशी की हालत में थे और उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया था. उन्हें फेफड़ों में निमोनिया और तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Hockey India extends its condolences to fans, friends and family of the 3-time Olympic Gold Medalist and Padma Shri Awardee, Balbir Singh Sr.🙏#IndiaKaGame #RIP @BalbirSenior
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 25, 2020
मां के जन्मदिन पर ऐश्वर्या ने शेयर की फोटोज, कहा- लव यू बर्थडे गर्ल
पार्टीज मिस कर रही हैं निया शर्मा, को-एक्टर विजयेन्द्र ने दी ये सलाह
फोर्टिस अस्पताल मोहाली के निदेशक अभिजीत सिंह ने कहा कि उन्हें 8 मई को यहां भर्ती कराया गया था. सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे उनका निधन हो गया. उनके नाती कबीर ने बाद में पुष्टि की. 'आज सुबह नानाजी का निधन हो गया.' बलबीर सिंह सीनियर ने लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) ओलंपिक में भारत के स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.