बॉलीवुड में इनदिनों शायद पुरानी जोड़ियों के रिवाइवल का दौर चल रहा है. करीब 18 साल पहले नजर आई ऐश्वर्या और अनिल कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इस जोड़ी के बॉलीवुड एक और हिट एक्टर्स की जोड़ी छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है. खबर है कि 9 साल बाद अक्षय कुमार एक्टर सैफ अली खान के साथ एक बार फिर मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म की यादों को ताजा करने वालें हैं.
दरसअल अक्षय कुमार जल्द ही टीवी पर अपना शो Great Indian laughter challenge से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इसलिए इस शो के पहले एपिसोड के लिए अक्षय कुमार ने सैफ अली खान को बतौर गेस्ट शो में शामिल होने के लिए मना लिया है. इस तरह शो के पहले एपिसोड में अक्षय और सैफ कॉमेडी के जरिए फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में अपनी शानदार केमिस्ट्री की फिर से याद दिलाएंगे.
अक्षय कुमार के साले की बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म में आएंगे नजर
90 के दशक में सुपरहिट रही अक्षय और सैफ की जोड़ी आखिरी बार एकसाथ साल 2008 में फिल्म टशन में नजर आई थी. हालांकि इस फिल्म में दोनों स्टार्स बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. अब देखना यह है कि छोटे पर्दे पर ये जोड़ी दर्शकों को एंटरटेन कर पाती है या नहीं.
सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्में करना चाहती थी हनीप्रीत
बता दें कि कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के आने वाला सीजन पांचवां सीजन है जिसमें अक्षय बतौर सुपर जज नजर आएंगे. हाल ही में अक्षय कुमार ने इस शो के पहले एपिसोड के शूट के दौरान कहा था कि वह कॉमेडियन चार्ली चैपलिन के बहुत बड़े फैन हैं. यहां तक कि इतने बड़े फैन कि आज भी वह उनकी तस्वीर अपने वॉलेट में रखते हैं. अक्षय ने कहा कि वह पर्सनली उनकी उस कहावत पर विश्वास करता हूं जिसमें उन्होंने कहा था, 'जिंदगी को करीब से देखा जाए तो यह एक त्रासदी है, लेकिन दूर से देखने में यह कॉमेडी है.'
इस शो में अक्षय के अलावा मल्लिका दुआ, जाकिर खान और हुसैन दलाल भी मेंटोर के रूप में नजर आएंगे.
(एजेंसी इनपुट के साथ आजतक एंटरटेनमेंट डेस्क)