scorecardresearch
 

सलमान-अक्षय ने जवानों को वीडियो के जरिए ऐसे कहा 'हैप्पी दिवाली'

सलमान खान और अक्षय कुमार ने देश के जवानों के लिए एक वीडियो मैसेज शेयर किया है. इस व‍ीडियो के जरिए वो इंडियन आर्मी के जवानों को हैप्पी दिवाली कह रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और अक्षय कुमार
सलमान खान और अक्षय कुमार

Advertisement

सलमान अपने फैन्स के बीच इतने पॉपुलर हैं कि जो भी करें खबरों में छा जाते हैं. सलमान ने देश के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं कुछ इस अंदाज में दी. सल्लू भाई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इंडियन आर्मी से जुड़ा है.

दरसअल, इस वीडियो में इंडियन आर्मी के अलग-अलग रिश्तों को दिखाया गया है. जैसे की एक बेटा अपने सैनिक पिता को पत्र लिखता है. एक मां दिवाली में लड्डू बनाते हुए देश की रक्षा में तैनात अपने बेटे को याद करती है. वीडियो के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं और कहते हैं कि इस दिवाली सभी लोग हमारे देश के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजे.

सलमान खान ने ट्वीट किया , 'देश की सेना के जवानों और नवजनों को मेरी तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं और सभी को हैप्पी दिवाली.'

Advertisement

वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. अक्षय कुमार वीडियो में कह रहे हैं, 'त्‍योहार का मजा आता है अपनों के साथ और अपनों के साथ रहने की ये खुशी दिलाने का मौका देते हैं आप सब. मेरे प्‍यारे फौजी भाइयों, ये दीवाली आप सब के नाम. आप हैं तो हम हैं.'

अक्षय ने इसके साथ ही देश के लोगों से अपील की है कि वो भी mygov.in पर जवानों के नाम अपना मैसेज भेजें.

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान और अक्षय कुमार ने दिवाली के मौके पर देश के वीर जवानों के लिए खूबसूरत का संदेश दिया है. अक्षय कुमार ने जहां ट्विटर पर इस बाबत एक वीडियो शेयर किया है, वहीं सलमान ने फेसबुक पर हैप्‍पी दिवाली का वीडियो मैसेज दिया है.

आप लोग भी आप भी देश के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दीजिए.

देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement