scorecardresearch
 

साल में 4 फिल्मों के बाद भी सबसे अधि‍क छुट्टी लेते हैं अक्षय कुमार

बॉलीवुड के 'खि‍लाड़ी' अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें एक साल में तीन-चार फिल्में करने में भी कोई दिक्क्त नहीं होती है. यही नहीं, उनका कहना है कि इस व्यस्त दिनचर्या के बावजूद वह अपने परिवार के लिए आसानी समय से निकाल लेते हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार की 2014 में अभी तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं
अक्षय कुमार की 2014 में अभी तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं

बॉलीवुड के 'खि‍लाड़ी' अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें एक साल में तीन-चार फिल्में करने में भी कोई दिक्क्त नहीं होती है. यही नहीं, उनका कहना है कि इस व्यस्त दिनचर्या के बावजूद वह अपने परिवार के लिए आसानी समय से निकाल लेते हैं.

Advertisement

अक्षय ने कहा, 'मैं ऐसा 24 वर्षों से कर रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि इसे रोका जाना चाहिए. मैं एक दिन में आठ घंटे काम करता हूं. मैं फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा छुट्टियां लेता हूं और साल में तीन-चार फिल्में कर लेता हूं.'

उन्होंने आगे कहा कि कहा कि आम तौर पर एक फिल्म में करीब 60 दिन लगते हैं और ऐसे में चार फिल्मों में 240 दिन लगते हैं, जबकि साल में 365 दिन होते हैं. इस तरह उनके पास छुट्टियों के लिए 125 दिन होते हैं.

गौरतलब है कि 2014 में अक्षय कुमार की अब तक दो फिल्में 'हॉलीडे' और 'इट्स एंटरटेनमेंट' रिलीज हो चुकी है. उनकी अगली फिल्म 'शौकीन' नवंबर महीने में प्रदर्शित होने जा रही है. उनकी आगामी फिल्में 'गब्बर', 'बेबी', 'सिंह इज ब्लिंग', 'ब्रदर्स' और 'एयरलिफ्ट' हैं.

Advertisement

ऊब गया इसलिए रोमांस किया
अक्षय ने कहा कि जब वे इंडस्ट्री में आए तो एक्शन फिल्मों के साथ शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे वह इससे ऊब गए. अक्षय कहते हैं, 'इसके बाद मैंने रोमांस, कॉमेडी और नेगेटिव रोल वाली फिल्मों की आरे रूख किया. मैं लोगों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग रूप में आने की कोशिश करता हूं.'

Advertisement
Advertisement