scorecardresearch
 

अक्षय के साथ भेदभाव, साथी कलाकारों को सुइट तो इन्हें देते थे सिंगल रूम

अक्षय कुमार का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था. उन्होंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाई है. हालांकि शुरुआती दिनों में उनके साथ भी आउटसाइडर की तरह बर्ताव किया जाता था. काफी दिनों बाद अक्षय ने खुद इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि साथी कलाकारों की तुलना में कैसे उनके साथ भेदभाव किया जाता था. 

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था. उन्होंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाई है. हालांकि शुरुआती दिनों में उनके साथ भी आउटसाइडर की तरह बर्ताव किया जाता था. काफी दिनों बाद अक्षय ने खुद इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि साथी कलाकारों की तुलना में कैसे उनके साथ भेदभाव किया जाता था. 

अक्षय ने पीटाआई से कहा, 'हां, मेरे साथ पहले आउटसाइडर्स की तरह बर्ताव किया जाता था. मुझे याद है जब मैं एक फिल्म कर रहा था. उसमें मेरे साथ एक और हीरो था. उस समय मेरी 3-4 फिल्में अच्छी नहीं चली थी और दूसरे हीरो की चल रही थी. हमारा रोल बराबर था, लेकिन उस समय दूसरे हीरो को सुइट दिया गया और मुझे सिंगल कमरा. उसे अमेजिंग कार दिया गया और मुझे कहा गया कि तुम बस में आ जाना. ऐसा सच में होता था.'

Advertisement

अक्षय के घर में पीरियड टॉपिक टैबू नहीं, बेटे संग खुलकर बात करती हैं ट्विंकल

हालांकि जब उनकी फिल्में हिट होने लगी तो लोगों का बर्ताव उनके प्रति बदल गया. उन्होंने कहा- अगर मेरी फिल्में हिट होती थीं तो मुझे बड़ा कमरा मिलता था. जब मेरी फिल्में बहुत अच्छा करती थीं तो मुझे प्राइवेट जेट भी दिया जाता था.

फिलहाल अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर हैं.

पैडमैन का ट्रेलरः सैनिटरी नैपकीन बांटते दिखे सुपरहीरो अक्षय कुमार

यह फिल्म अरणांचलम मुरगननाथम की जिंदगी पर बेस्ड है. अरणांचलम कोयमंबटूर के निवासी हैं. उन्होंने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन इजाद की थी. ट्विंकल खन्ना ने 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नाम की एक किताब लिखी है, जिसमें अरणांचलम मुरगननाथम की कहानी बताई गई है. यह फिल्म बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की पहली फिल्म है.

फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है और ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है. अक्षय ने फिल्म की शूटिंग 37 दिनों में ही खत्म दी थी. आर बाल्की ने 'चीनी कम', 'पा', 'शमिताभ', 'की एंड का' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इसकी शूटिंग इंदौर, दिल्ली और बनारस में हुई है.

Advertisement

पैडमैन' का नया पोस्टर रिलीज, 'सुपरहीरो' के रोल में अक्षय

इसके बाद अक्षय की '2.0' अप्रैल में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ रजनीकांत और एमी जैकसन भी हैं. उन्होंने 'गोल्ड' की शूटिंग खत्म कर दी है और 'केसरी' की शूटिंग शुरू कर दी है. 'केसरी' सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement