scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने जाहिर की इस किरदार को निभाने की इच्छा

अक्षय कुमार ने एक कार्यक्रम में अपनी इच्छा जाहिर की है. अक्षय चाहते ह‍ैं कि वो इस पहलवान की बायोपिक करें काम.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने दिग्गज पहलवान और अभिनेता दारा सिंह का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है. दिवंगत अभिनेता दारा सिंह के जीवन पर आधारित किताब 'दीदारा अक्का दारा सिंह' के विमोचन के अवसर पर मौजूद अक्षय ने यह इच्छा जाहिर की.

अक्षय ने शनिवार को हुए एक समारोह में कहा कि अगर कभी दारा सिंह के जीवन पर फिल्म बनती है, तो वह इसमें उनका किरदार निभाना चाहेंगे. उन्होंने कहा, 'अगर बिंदू (दारा सिंह के बेटे) मुझसे कहते हैं, तो मैं दारा सिंह का किरदार निभाना चाहूंगा.'

अक्षय ने कहा , 'वह (दारा सिंह) लंबी-चौड़ी कद काठी के इंसान थे और उनकी इस छवि को पाने के लिए मुझे दो साल तक अभ्यास की जरूरत है.' दारा सिंह का 2012 में निधन हो गया था. अक्षय ने कहा कि एक उद्घाटन समारोह में दारा सिंह को आना था और उस समारोह के लिए उन्होंने किसी तरह से तीन टिकट लिए. अक्षय इस समारोह में अपनी बहन और पिता के साथ पहुंचे. उनके पिता भी एक पहलवान थे.

Advertisement

अक्षय को अब शंकर निर्देशित फिल्म '2.0' में देखा जाएगा. इस फिल्म में मेगास्टार रजनीकांत और अभिनेत्री एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement