अक्षय कुमार बॉलीवुड के स्टाइलिश एक्टर्स में गिने जाते हैं. लोग उनके स्टाइल को फॉलो भी करते हैं. अपने फैशन सेंस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्मी मैग्जीन में हॉलीवुड सिलेब्स के स्टाइल स्टेटमेंट को देखकर उन्होंने अपने अंदर फैशन की समझ विकसित की.
शनिवार को GQ Style Awards के उद्घाटन समारोह में उन्हें GQ लेजेंड ऑनर के सम्मान से नवाजा गया.
ट्विंकल के लिए अक्षय कुमार ने चलाया ऑटोरिक्शा, देखें PHOTO
अक्षय ने कहा, 'मैंने यह कहावत सुनी है कि स्टाइल या तो आप में होता है या फिर नहीं होता है. मैंने अपना स्टाइल बड़े होने के दौरान पैसे से खरीदा और यह एक सच्चाई है. हम में से कई लोग ऐसा करते हैं'
उन्होंने कहा, 'मैं इंटरनेशनल मैग्जजीन को खरीदने के लिए पैसे बचाता था और उनका फैशन सेंस देखकर अपने स्टाइल पर काम करता था. आज भी बहुत से एक्टर्स ऐसा करते हैं.'
अक्षय के आउट होने के बाद क्या अब आमिर करेंगे 'मोगुल'
बता दें कि इवेंट में कई सारे कलाकार शामिल हुए. शाहिद कपूर को मोस्ट स्टाइलिश मैन का खिताब दिया गया और आलिया भट्ट को मोस्ट स्टाइलिश वुमेन का अवॉर्ड मिला.