अक्षय कुमार मंगलवार को एक कंसर्ट में शामिल हुए. ये कंसर्ट मुंबई में हुआ. इस दौरान उन्होंने खुद को आग लगाकर रैंप वॉक किया. उनकी रैंप वॉक की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब उनकी इस जबरदस्त रैंप वॉक का बैक स्टेज वीडियो इंटरनेट पर आ गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अक्षय कुमार के शरीर पर आग लगाई गई और कैसे उन्होंने रैंप वॉक किया.
वीडियो में एक इंसान अक्षय के कपड़ों पर आग लगा रहा है. इसके बाद अक्षय बेहद ही शानदार तरीके से रैंप वॉक करते हैं. इस दौरान वो काफी कूल अंदाज में दिखे. और फिर जैसे ही वो वापस बैक स्टेज आते हैं तो उनके बदन पर कंबल डालकर आग को बुझाया जाता है. इस स्टंट के लिए अक्षय की काफी प्रशंसा की जा रही है. एक फैन ने उन्हें सैल्यूट भी किया. वहीं साथ में कई फैंस ने उन्हें सावधानी बरतने की हिदायत भी दी. एक यूजर ने लिखा- ये खतरनाक हो सकता है, सेफ्टी पहले आती है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
And we’re off to a fiery start with @primevideoIn’s THE END (working title)🔥🔥🔥 @abundantiaent
View this post on Instagram
बता दें कि अक्षय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द एंड' में नजर आएंगे. ये स्टंट बेस्ड शो है. इस कंसर्ट में उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी.
लेकिन एक्टर के इस स्टंट से उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना नाराज हो गईं. उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया. ट्विंकल ने लिखा- 'बकवास! ये सब मैंने देखा. कैसे आपने खुद को आग लगाने का फैसला किया. घर आओ. अगर इन सब से आप बच गए तो मैं आपको जान से मारने जा रही हूं. भगवान मेरी मदद करो.' अक्षय ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्म 'केसरी' 21 मार्च को रिलीज हो रही है. अक्षय फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसके अलाव गुडन्यूज और हाउसफुल 4 में भी अक्षय नजर आएंगे.