scorecardresearch
 

बैक स्टेज अक्षय कुमार की बॉडी पर ऐसे लगाई गई आग, Unseen वीडियो

अक्षय कुमार मंगलवार को एक कंसर्ट में शामिल हुए. ये कंसर्ट मुंबई में हुआ. इस दौरान उन्होंने खुद को आग लगाकर रैंप वॉक किया. अक्षय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार मंगलवार को एक कंसर्ट में शामिल हुए. ये कंसर्ट मुंबई में हुआ. इस दौरान उन्होंने खुद को आग लगाकर रैंप वॉक किया. उनकी रैंप वॉक की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब उनकी इस जबरदस्त रैंप वॉक का बैक स्टेज वीडियो इंटरनेट पर आ गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अक्षय कुमार के शरीर पर आग लगाई गई और कैसे उन्होंने रैंप वॉक किया.

वीडियो में एक इंसान अक्षय के कपड़ों पर आग लगा रहा है. इसके बाद अक्षय बेहद ही शानदार तरीके से रैंप वॉक करते हैं. इस दौरान वो काफी कूल अंदाज में दिखे. और फिर जैसे ही वो वापस बैक स्टेज आते हैं तो उनके बदन पर कंबल डालकर आग को बुझाया जाता है. इस स्टंट के लिए अक्षय की काफी प्रशंसा की जा रही है. एक फैन ने उन्हें सैल्यूट भी किया. वहीं साथ में कई फैंस ने उन्हें सावधानी बरतने की हिदायत भी दी. एक यूजर ने लिखा- ये खतरनाक हो सकता है, सेफ्टी पहले आती है.

Advertisement

View this post on Instagram

#Repost @viralbhayani • • • • • Awesome video of how #akshaykumar did the 🔥 fire stunt today. Amazing 👍👍👍👍

A post shared by AKSHAY KUMAR FANS GROUP🇦 🇰 🇫 🇬 (@akfansgroup) on

View this post on Instagram

Literally, all fired up for my association with @primevideoin’s THE END (working title). Trust me, this is only the beginning 😉 @abundantiaent

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

And we’re off to a fiery start with @primevideoIn’s THE END (working title)🔥🔥🔥 @abundantiaent

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

A true story about a war fought valiantly by 21 Sikhs vs 10000 invaders #KesariTrailerTomorrow @parineetichopra #AnuragSingh @karanjohar @apoorva1972 @sunirkheterpal @dharmamovies #CapeOfGoodFilms #AzureEntertainment @zeestudiosofficial #Kesari

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

बता दें कि अक्षय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द एंड' में नजर आएंगे. ये स्टंट बेस्ड शो है. इस कंसर्ट में उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी.

लेकिन एक्टर के इस स्टंट से उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना नाराज हो गईं. उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया. ट्विंकल ने लिखा- 'बकवास! ये सब मैंने देखा. कैसे आपने खुद को आग लगाने का फैसला किया. घर आओ. अगर इन सब से आप बच गए तो मैं आपको जान से मारने जा रही हूं. भगवान मेरी मदद करो.' अक्षय ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्म 'केसरी' 21 मार्च को रिलीज हो रही है. अक्षय फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसके अलाव गुडन्यूज और हाउसफुल 4 में भी अक्षय नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement