अक्षय कुमार इनदिनों 'जॉली एलएलबी-2' की शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं. अक्षय कुमार ने इस फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'नाम शबाना' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इसकी जानकारी क्लैप बोर्ड की तस्वीर के साथ शेयर की है. क्लैप बोर्ड पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 'नाम शबाना' को शिवम नायर डायरेक्ट कर रहे हैं. अक्षय ने लिखा है, 'इंडियन सिनेमा में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, अगले साल 'नाम शबाना' के साथ चौंकने के लिए हो जाइए तैयार.' इस तरह अक्षय ने अपने फैन्स के दिलों में फिल्म की कहानी को लेकर सस्पेंस ओर भी जगा दिया है.
खबरों की माने तो 'नाम शबाना' अक्षय की हिट फिल्म 'बेबी' का प्रीक्वेल है. फिल्म में अक्षय के साथ एक बार फिर एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक्शन अवतार में नजर आएंगी. जिसके लिए वह लंबे अरसे से ट्रेनिंग भी ले रही हैं.
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर वाराणसी में 'जॉली एलएलबी-2' के शूट के दौरान की एक और तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अक्षय शूटिंग से फ्री होकर गंगा की खूबसूरती को निहारते नजर आ रहे हैं. यही नहीं अक्षय कुमार ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह गंगा किनारे पतंगबाजी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं