प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की चर्चा हो रही है. पीएम मोदी का ये बहुचर्चित नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू ट्रेंड कर रहा है. पहली बार किसी एक्टर या बड़े सेलिब्रिटी के सवालों पर देश की जनता को किसी पीएम की जिंदगी के पहलुओं को जानने का मौका मिला है. पीएम मोदी से बातचीत के दौरान अक्षय ने अपने जीवन के अनुभव भी साझा किए.
अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. फिटनेस पर पीएम मोदी से बात के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी डाइट से जुड़़ा एक सीक्रेट साझा किया. अक्षय कुमार ने कहा, "मैं अपनी जिंदगी में एक चीज फॉलो करता हूं. जिसे कहते हैं 7,12,5 इनटू 40. यानि मैं 7 बेज ब्रेकफास्ट करता हूं, 12 बजे खाना खा लेता हूं और 5 बजे डिनर कर लेता हूं. इनटू 40 मतलब जब भी एक गस्सा खाता हूं उसे 40 बार चबाना है. ये मैंने अपने शास्त्रों में पढ़ा है."
क्या आप इससे सहमत हैं? जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि हां मैं इस रुटीन से बिल्कुल सहमत हूं. आपने एकदम सही रास्ता चुना है.
#WATCH: PM Narendra Modi and Akshay Kumar’s interaction at 7 Lok Kalyan Marg (LKM) in Delhi. https://t.co/5FodYsR4ZN
— ANI (@ANI) April 24, 2019
अक्षय कुमार ने पीएम को सुनाया चुटकुला
अक्षय कुमार और पीएम मोदी के बीच 1 घंटे 9 मिनट तक की बातचीत में हंसी मजाक के भी कई रंग नजर आए.पीएम मोदी और अक्षय ने एक-दसूरे को चुटकुले भी सुनाए. अक्षय कुमार ने पीएम को इंटरव्यू के दौरान एक चुटकुला सुनाया. जिसके बाद पीएम मोदी ने भी अक्षय कुमार को चुटकुला सुनाया.
बता दें कि पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले अक्षय कुमार पहले एक्टर हैं. पीएम ने इंटरव्यू में कहा कि वे पहले फिल्में देखा करते थे, लेकिन अब नहीं देखते हैं. पीएम ने कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' नहीं देखी है. लेकिन इसकी बहुत तारीफ सुनी है.