scorecardresearch
 

क्या है अक्षय कुमार की लाइफ में 7, 12, 5, 40 का सीक्रेट? PM नरेंद्र मोदी को बताया

अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. पीएम मोदी से बात करते हुए अक्षय कुमार ने अपनी डाइट से जुड़़ा सीक्रेट शेयर किया. अक्षय कुमार ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी में एक चीज फॉलो करता हूं. जिसे कहते हैं 7,12,5 इनटू 40. जानें क्या है इसका मतलब?

Advertisement
X
अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत चर्चा में है. (फोटो: ANI)
अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत चर्चा में है. (फोटो: ANI)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की चर्चा हो रही है. पीएम मोदी का ये बहुचर्चित नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू ट्रेंड कर रहा है. पहली बार किसी एक्टर या बड़े सेलिब्रिटी के सवालों पर देश की जनता को किसी पीएम की जिंदगी के पहलुओं को जानने का मौका मिला है. पीएम मोदी से बातचीत के दौरान अक्षय ने अपने जीवन के अनुभव भी साझा किए.

अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. फिटनेस पर पीएम मोदी से बात के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी डाइट से जुड़़ा एक सीक्रेट साझा किया. अक्षय कुमार ने कहा, "मैं अपनी जिंदगी में एक चीज फॉलो करता हूं. जिसे कहते हैं 7,12,5 इनटू 40. यानि मैं 7 बेज ब्रेकफास्ट करता हूं, 12 बजे खाना खा लेता हूं और 5 बजे डिनर कर लेता हूं. इनटू 40 मतलब जब भी एक गस्सा खाता हूं उसे 40 बार चबाना है. ये मैंने अपने शास्त्रों में पढ़ा है."

Advertisement

क्या आप इससे सहमत हैं? जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि हां मैं इस रुटीन से बिल्कुल सहमत हूं. आपने एकदम सही रास्ता चुना है.

अक्षय कुमार ने पीएम को सुनाया चुटकुला

अक्षय कुमार और पीएम मोदी के बीच 1 घंटे 9 मिनट तक की बातचीत में हंसी मजाक के भी कई रंग नजर आए.पीएम मोदी और अक्षय ने एक-दसूरे को चुटकुले भी सुनाए. अक्षय कुमार ने पीएम को इंटरव्यू के दौरान एक चुटकुला सुनाया. जिसके बाद पीएम मोदी ने भी अक्षय कुमार को चुटकुला सुनाया.

बता दें कि पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले अक्षय कुमार पहले एक्टर हैं. पीएम ने इंटरव्यू में कहा कि वे पहले फिल्में देखा करते थे, लेकिन अब नहीं देखते हैं. पीएम ने कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' नहीं देखी है. लेकिन इसकी बहुत तारीफ सुनी है.

Advertisement
Advertisement