अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर को अक्षय कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है, 'गुनाह, जुनून, और गुनाह का जुनून?
Crime, Passion Or Crime Of Passion? Find out on 12th August, 2016. #RustomPoster pic.twitter.com/gr7R76jqbY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 4, 2016
फिल्म के इस पोस्टर में अक्षय कुमार नेवल ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्ता भी हैं. इलियाना और ईशा रेट्रो लुक में काफी अलग और शानदार दिख रही हैं. फिल्म के इस पोस्टर में भी वही पंच लाइन शामिल की गई है जो कि पहले रिलीज हुए पोस्टर में थी. इस पंच लाइन का मतलब है, 'तीन शॉटस जिन्होंने देश को स्तब्ध कर दिया.'
टीनू सुरेश देसाई की यह फिल्म इस साल 12 अगस्त को रिलीज होगी.