दुनिया की सबसे बड़ी वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स का क्रेज दुनियाभर के लोगों पर छाया हुआ है. कई बॉलीवुड सेलेब्रिटिज भी इस सीरीज के बड़े फैन हैं. अक्सर ये क्रेज दिखाई भी पड़ता है. अब गेम ऑफ थ्रोन्स का बुखार हाउसफुल 4 की स्टारकास्ट पर भी चढ़ता नजर आया है.
दरअसल, अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया. फोटो में अक्षय हाउसफुल 4 के को-स्टार्स रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, और कृति खरबंदा के साथ नजर आ रहे हैं. अक्षय ने कैप्शन के जरिए अपनी फिल्म को 'हाउसफुल ऑफ थ्रोन्स' बताया.
खास बात यह है कि फिल्म की पूरी स्टारकास्ट स्कल से बने थ्रोन पर बैठे नजर आ रही है. अक्षय ने अपनी फोटो को कैप्शन दिया, "HouseFull of Thrones Who Lives, Who Dies...Only the Script Decides #Housefull4 @riteishd @kritisanon @hegdepooja @iambobbydeol @kriti.kharbanda @nadiadwalagrandson @foxstarhindi"
View this post on Instagram
बता दें कि हाउसफुल 4 का निर्देशन फरहाद समजी कर रहे हैं, जबकि इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म में मुख्य़ किरदारों के अलावा राणा दग्गुबती, चंकी पांडे, रंजीत, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर, जैमी लीवर, प्रदीप रावत और सौरभ शुक्ला भी दिखाई देंगे.
हाउसफुल 4 इस साल दिवाली के मौके पर यानी 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म सिनेमाघरों में क्या कमाल दिखाती है.