बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार और एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी फिल्म सूर्यवंशी में एक साथ काम कर रहे हैं. बॉलीवुड के एक्शन एक्टर और डायरेक्टर की ये जोड़ी जब एक साथ किसी फिल्म में काम कर रही हो तो उसमें एक्शन का डोज मिलना लाजमी है. अक्षय कुमार ने 1 जुलाई 2019 को ट्विटर पर अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी के सेट से एक वीडियो शेयर की है.
अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जिस दिन से एक्टिंग मेरी किस्मत बनी है, एक्शन मेरे लिए लाइफलाइन की तरह रहा है. प्योर, बिना किसी कट के सूर्यवंशी में एक्शन देखकर आपको पता चलेगा कि क्यों एक्शन करने के लिए अभी भी मेरे अंदर आग रहती है."
From the day acting became my destiny, action has been my lifeline. Pure, unadulterated action in #Sooryavanshi will tell you’ll why it still fires up my core 🔥#RohitShetty @karanjohar #KatrinaKaif @RSPicturez @RelianceEnt @dharmamovies #CapeofGoodFilms pic.twitter.com/6UkGA7ivPL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 1, 2019
बता दें कि अक्षय कुमार के वीडियो शेयर करने के 8 मिनट बाद ही फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी अपने ट्विटर पर वही वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो 54 सेकेंड की है. वीडियो में अक्षय कुमार सूर्यवंशी के सेट पर मुश्किल स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अक्षय कभी कार का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं, तो कभी चापर पर लटके दिख रहे हैं. सूर्यवंशी के सेट से अक्षय का पावर पैक्ड परफॉर्मेंस उनके फैंस के लिए एक ट्रीट की तरह है.
Behind the scenes of India’s very own cinematic universe. Oh... and trust me, this is just the tip of the iceberg. That’s what happens when #RohitShetty and @akshaykumar get together.
#Sooryavanshi @RanveerOfficial @ajaydevgn pic.twitter.com/MKdlo9WARL
— Karan Johar (@karanjohar) July 1, 2019
बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मई के महीने में मुंबई में शुरू हुई थी. इसके बाद बैंकॉक में आगे की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में अक्षय के अलावा कटरनी कैफ और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. ये फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी.