अक्षय कुमार की आने वाली कॉमेडी फिल्म 'द शौकीन्स' का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अनुपम खेर, अनु कपूर, पीयूष मिश्रा भी कॉमेडी के जुमले कसते नजर आएंगे.
अक्षय कुमार ने 26 सेकेंड के इस मजेदार पोस्टर को ट्विटर पर पोस्ट किया है. जिसमें गिलास में रखे तीन डेंचर्स आपस में बैंकॉक जाकर मस्ती करने की बात कर रहे हैं.
#TheShaukeens are coming on Nov 7! Here's the motion poster. What do you guys think? http://t.co/XgnwlyjAd6
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 20, 2014
'द शौकीन्स' फिल्म को 'तेरे बिन लादेन' कॉमेडी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 1982 में बासु चटर्जी की फिल्म 'शौकीन' का रीमेक है. इस फिल्म में 'क्वीन' फिल्म से चर्चा में आईं एक्ट्रेस लीसा हैडन अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.