scorecardresearch
 

PM नरेंद्र मोदी का वीडियो शेयर कर अक्षय कुमार ने स्टूडेंट्स को क्या दी सलाह?

अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा - ये कुछ ऐसा है जिससे मैं रिलेट कर सकता हूं. मैं कभी भी पढ़ाई में अच्छा नहीं था लेकिन भगवान की कृपा और माता पिता के आशीर्वाद के चलते मैं ठीक-ठाक पढ़ाई में निकल गया.

Advertisement
X
अक्षय कमार और नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फोटो)
अक्षय कमार और नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फोटो)

Advertisement

दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षाओं में अब कुछ ही समय बचा है. पीएम मोदी ने 2000 छात्रों, पेरेंट्स और अध्यापकों के साथ बातचीत में परीक्षाओं से जुड़े दबाव पर बात की थी. मोदी के कदम को एक्टर अक्षय कुमार का भी साथ मिला है. अक्षय ने पीएम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ये कुछ ऐसा है जिससे मैं रिलेट कर सकता हूं."

अक्षय कुमार ने लिखा, "मैं कभी भी पढ़ाई में अच्छा नहीं था, लेकिन भगवान की कृपा और माता पिता के आशीर्वाद के चलते मैं ठीक-ठाक पढ़ाई में निकल गया. परीक्षाएं नज़दीक होने के चलते मैं स्टूडेंट्स और पेरेंटे्स को ये भी याद दिलाना चाहता हूं कि परीक्षा के सिवा भी ज़िंदगी में बहुत कुछ है." एक तरह से अक्षय कुमार ने स्टूडेंट्स को सलाह दी कि जीवन एकेडमिक्स से आगे भी है. उसे बोझ या तनाव का विषय नहीं बनाना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि अक्षय कुमार आने साल में केसरी को लेकर चर्चा में है. हाल ही में गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म "केसरी" का पोस्टर भी लॉन्च किया था. फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. ये पीरियड ड्रामा सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. ये लड़ाई 1897 में लड़ी गई थी जिसमें 21 सिख बहादुर सिपाहियों ने 10 हज़ार अफगानी सैनिकों के साथ टक्कर ली थी.

फिल्म को 21 मार्च को रिलीज़ करने की तैयारी है. इसके अलावा अक्षय के पास चार और फिल्में हैं. वे जागरण शक्ति की फिल्म मिशन मंगल, राज मेहता की फिल्म गुड न्यूज़, फरहाद सम्जी की फिल्म हाउसफुल 4 और रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आने वाले हैं. ये सभी फिल्में इसी साल रिलीज़ होने जा रही है.

View this post on Instagram

There’s something about the taste of a classic biryani that gets me thinking, find out why. #AtootPyaarParose @fortune.foods @twinklerkhanna @karanjohar

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

Coming soon, to an Instagram account near you! @ra_rathore

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

Advertisement

View this post on Instagram

Sharing with you all the first sunrise of the New Year :) My workout motivation : two action-packed films this year, so find something to make you wake up, get up and get out there! Wishing you all a healthy and #HappyNewYear

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

Here’s Bajirao, Simmba and Sooryavanshi along with our creator, @itsrohitshetty signing off from the #Umang show tonight 🙌🏻

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय हाल ही में एक वीडियो को लेकर भी चर्चा में आए थे. दरअसल, उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसमें वो कहते नजर आ रहे थे कि उनकी फिल्में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिजनेस करती हैं और पाकिस्तान में उन्हें बहुत प्यार मिलता है. इस वीडियो के बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे थे. 

Advertisement
Advertisement