अक्षय कुमार की इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का डंका दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कायम रहा. जहां शुक्रवार को फिल्म ने 20.67 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं शनिवार के दिन फिल्म की कमाई 14.50 करोड़ रही.
शुक्रवार 20.67 करोड़ और शनिवार 14.50 करोड़ की कमाई को मिलाकर कुल 35.17 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है जो की अभी तक अक्षय कुमार के लिए शुरू के दो दिनों की सबसे बड़ी कमाई है. ट्रेड पंडितों की माने तो रविवार के दिन यह फिल्म और भी ज्यादा कमाई करेगी.
फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में अक्षय कुमार के साथ एमी जैक्सन, लारा दत्ता भूपति हैं और फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है.