scorecardresearch
 

रक्षाबंधन पर अक्षय की बहन ने बताया भाई से मिले सबसे बड़े गिफ्ट के बारे में

अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया ने रक्षाबंधन पर बताया कि उनके भाई ने आज तक उन्हें सबसे अच्छा गिफ्ट क्या दिया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, अल्का भाटिया
अक्षय कुमार, अल्का भाटिया

Advertisement

अक्षय कुमार की बहन अल्का बहुत कम ही कैमरा के सामने आती हैं. वो कैमरा कॉन्शियस भले ही हों लेकिन अपने भाई से प्यार बहुत करती हैं.

कल यानी 7 अगस्त को रक्षाबंधन है. अक्षय ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी बहन बता रही हैं कि उन्हें अपने भाई से आज तक सबसे बड़ा गिफ्ट कौन सा मिला है.

अक्षय के लिए ट्विंकल ने लिखी स्पीच, सुनकर हैरान रह गए लोग

अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है और अल्का उन्हें राजू कह कर पुकारती हैं. अल्का उम्र में अक्षय से छोटी हैं.

वीडियो में अल्का ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया- जब मुझे कभी रात में पार्टी या कहीं जाना होता था तो मेरे पापा कहते थे कि राजू को साथ लेकर जा. लेकिन राजू कहता था- अपनी ध्यान खुद रखा करो.

Advertisement

अक्षय कुमार होंगे यूपी के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर, CM योगी संग सड़क पर लगाई झाड़ू

17 साल पहले मेरे पापा का निधन हो गया था. उस समय बहुत अकेलापन लगता था. लेकिन कब राजू पापा के रोल में आ गया, पता ही नहीं चला.  

जब मैंने अपनी बेटी सिमर को पढ़ाई के लिए अमेरिका भेजा, तो मेरी बेटी ने कहा कि क्या मैं अकेले वहां मैनेज कर पाऊंगी. तब मुझमें पता नहीं कैसे शक्ति आई और मैंने अपनी बेटी से कहा कि- अपना ध्यान खुद रखना.

अल्का ने बताया कि जिंदगी में मुझे राजू से सबसे बड़ा गिफ्ट यही मिला है.

आपको बता दें कि 11 अगस्त को 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' फिल्म रिलीज होगी. फिलहाल अक्षय उसके प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर हैं.

 

Advertisement
Advertisement