ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन, अक्षय कुमार हमेशा से ही एक Dog Lover रहे हैं. अपने घर में भी उन्होंने जो कुत्ते पाले हैं, उनसे भी सभी घरवालों को खासा लगाव है. हाल ही में उनके एक कुत्ते 'ओकी' की मौत हो गई, जिससे अक्षय के सभी घरवाले उदास हैं. लेकिन इस घटना का सबसे गहरा असर हुआ अक्षय के बेटे आरव पर.
ओकी के साथ पूरे घर में आरव ही सबसे ज्यादा क्लोज था. कुछ महीने पहले अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पास दो जर्मन शेफर्ड हैं- ओकी और क्लिओ. वो आरव के पैदा होने पर ही ओकी को अपने घर लाए थे. वो चाहते थे कि ओकी और उनका बेटा आरव साथ में बड़े हों. ओकी को उसका नाम भी आरव ने ही दिया था. 12 साल का आरव 14 साल के ओकी का एक पिता की तरह ख्याल रखता था.
हालांकि सबको इस सदमे से बाहर निकलने के लिए अक्षय फेमली हॉलीडे पर सिंगापुर रवाना हो गए हैं. लेकिन आरव के दिल में ओकी की याद हमेशा रहेगी.