scorecardresearch
 

पापा अक्षय कुमार के नक्‍शे कदम पर आरव, फैमिली के लिए किया ये खास काम

एक्‍टर अक्षय कुमार बॉलीवुड में आने से पहले सेफ की नौकरी करते थे. इस बात से लगभग हर कोई वाकिफ है. अब अक्षय के नक्‍शे कदम पर चलते हुए उनके बेटे आरव ने अपनी मां ट्व‍िंकल सहित पूरे परिवार के लिए एक खास काम किया है.

Advertisement
X
बेटे आरव के साथ ट्व‍िंकल खन्‍ना और अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
बेटे आरव के साथ ट्व‍िंकल खन्‍ना और अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

Advertisement

एक्‍टर अक्षय कुमार बॉलीवुड में आने से पहले सेफ की नौकरी करते थे. इस बात से लगभग हर कोई वाकिफ है. अब अक्षय के नक्‍शे कदम पर चलते हुए उनके बेटे आरव ने अपनी मां ट्व‍िंकल सहित पूरे परिवार के लिए एक खास काम किया है.

दरअसल, आरव ने फैमिली के लिए लंच मील और डेसर्ट तैयार किया है. ट्व‍िंकल ने इंस्‍टाग्राम पर खाने की कुछ तस्‍वीरें शेयर कर आरव के कुकिंग स्‍क‍िल्‍स को साझा किया है. तस्‍वीर में ट्व‍िंकल ने आरव के बनाए हुए खाने और डेसर्ट की फोटो साझा की है.

ट्विंकल ने लिखा, "मेरा टीनेजर खुद से डिनर और डेसेर्ट बनाता है. मेन्‍यू में मशरूम रिसोट्टो, मिसो एवोकाडो सलाद, चिकन स्‍क्‍यूवर्स और चॉकलेट शफल. #proudmama"

View this post on Instagram

My teenager makes us dinner and dessert all by himself :) On the menu- mushroom risotto, miso avocado salad, chicken skewers and chocolate soufflé #proudmama

Advertisement

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

फैमिली को दिए इस ट्रीट पर सिर्फ ट्व‍िंकल ही नहीं बल्‍क‍ि लोगों ने भी कमेंट्स कर आरव के काम की तारीफ की है.

एक यूजर ने कहा "मुझे लगता है कि थोड़ा क्रेडिट यहां अक्षय को भी जाता है. आख‍िरकार, वो एक बेहतरीन शेफ हैं और आपके बेटे को भी उन्‍हीं से प्रोत्‍साहन और प्रेरणा मिली होगी. देखकर ही लगता है कि खाना बहुत डिलिशियस होगा."

बता दें कि फिल्‍मों में आने से पहले एक कॉम्‍बैट स्‍पोर्ट की ट्रेनिंग के दौरान अक्षय बैंकॉक में शेफ के तौर पर काम करते थे. आज भी वे समय-समय पर अपने इस स्‍क‍िल का जिक्र करते रहते हैं.

View this post on Instagram

The tables have turned-This summer my son is the one wanting to go to museums instead of me having to drag him to one! #mangaexhibition #discovernewthingseveryday #art

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

वहीं अक्षय के बेटे आरव की बात करें तो वह फिलहाल लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आरव एक्‍टर बनने के इच्छुक हैं. लेकिन अक्षय ने डीएनए को बताया कि वह फिलहाल अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्‍यान देना चाहता है.

Advertisement

अक्षय का कहना था, "मुझे नहीं पता कि आरव इंडस्‍ट्री में जाना चाहता है या नहीं. मैं उससे जबरदस्‍ती नहीं कर रहा. आजकल के बच्‍चों के पास खुद का दिमाग है. मेरा बेटा भी कोई अलग नहीं है. मेरे बच्‍चे जैसे हैं मैं उन्‍हें वैसा ही रहने देना चाहता हूं."

Advertisement
Advertisement