scorecardresearch
 

सूर्यवंशी की बदली रिलीज डेट, अक्षय ने कूल वीडियो शेयर कर बताया

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म सूर्यवंशी के जरिए 9 साल बाद बड़े पर्दे पर दोबारा नजर आने वाली है. वहीं ये कटरीना कैफ और डायरेक्टर रोहित शेट्टी की साथ में पहली फिल्म है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ

Advertisement

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. 2020 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक सूर्यवंशी का इंतजार जनता को बेसब्री से है. ऐसे में अब फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. अब ये फिल्म अपनी असली रिलीज डेट से 3 दिन पहले रिलीज होने जा रही है. इस बात का ऐलान करते हुए अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर कर किया है.

इस दिन रिलीज होगी सूर्यवंशी

अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'क्राइम के लिए कोई टाइम नहीं क्योंकि आ रही है पुलिस. सूर्यवंशी दुनियाभर में रिलीज होगी 24 मार्च को. #SooryavanshiOn24thMarch'

इस वीडियो में आप सिम्बा के रणवीर सिंह, सिंघम के अजय देवगन और सूर्यवंशी के अक्षय को देख सकते हैं. इन सभी के पास बच्चे एक पेपर पर 24 मार्च लिखकर ले जाते हैं. ये सभी अपनी मंजूरी देते हैं और फिर बताया जाता है कि गुड़ी पाड़वा के अवसर की खुशी में फिल्म सूर्यवंशी अब 24 मार्च की शाम को रिलीज की जाएगी. इसे पहले 27 मार्च को रिलीज होना था.

Advertisement

View this post on Instagram

Ain't no time for crime 'coz Aa Rahi Hai Police!🚨🚔👊🏻 #Sooryavanshi releasing worldwide on 24th March. #SooryavanshiOn24thMarch @ajaydevgn @ranveersingh @katrinakaif @itsrohitshetty @karanjohar @reliance.entertainment @rohitshettypicturez @dharmamovies #CapeOfGoodFilms @pvrpictures @tseries.official

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

वहीं मेकर्स के मुताबिक, सूर्यवंशी का ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का प्रमोशन अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कर रहे हैं. सूर्यवंशी में अजय और रणवीर का स्पेशल रोल भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

चोरी के आरोप लगने के बाद कियारा आडवाणी के टॉपलेस शूट पर डब्बू रत्नानी की सफाई

अक्षय-रोहित संग कटरीना की फिल्म

अपने एक इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी संग काम करने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'अक्षय और रोहित के साथ काम करना बहुत अच्छा था. हमने सेट पर बहुत अच्छा समय बिताया है और खूब मस्ती की है. सेट पर हर दिन आसान-सा था और हम बस एक टीम के तौर पर साथ काम कर रहे थे. सेट पर हम सभी के बीच बहुत प्यार था. तो अब मैं इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही हूं.

Advertisement

जाह्नवी कपूर को आई मां श्रीदेवी की याद, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

बता दें कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म सूर्यवंशी के जरिए 9 साल बाद बड़े पर्दे पर दोबारा नजर आने वाली है. वहीं ये कटरीना कैफ और डायरेक्टर रोहित शेट्टी की साथ में पहली फिल्म है.

Advertisement
Advertisement