scorecardresearch
 

बेटी संग लंदन में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. हाल ही में लंदन में 'हाउसफुल-3' की शूटिंग खत्म करने के बाद, अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल और बेटी नितारा के साथ छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार बेटी नितारा संग
अक्षय कुमार बेटी नितारा संग

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. हाल ही में लंदन में 'हाउसफुल-3' की शूटिंग खत्म करने के बाद, अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल और बेटी नितारा के साथ छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं.

Advertisement

ट्विंकल ने अक्षय-नितारा की एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है. फोटो में नितारा पिता अक्षय संग पूल में खड़ी है और समुद्र की ओर देख रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है, 'समुद्र तट, अच्छा मौसम और मेरी तरफ से मेरी छोटी राजकुमारी .'

अक्षय और ट्विंकल ने 2001 मे शादी की, नितारा के अलावा उनका एक बेटा आरव भी है.

अक्षय जल्द फिल्म 'हाउसफुल-3' में नजर आएंगे. इस फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और लिसा हेडन भी हैं. यह फिल्म 2012 की फिल्म 'हाउसफुल-2' का सीक्वल है. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement