scorecardresearch
 

'जॉली' को मिला कोर्ट का समन, जूते से जुड़ा है मामला

अक्षय कुमार की फिल्म Jolly LLB2 रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है लेकिन लगता है इसके साथ जुड़े विवाद अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं...

Advertisement
X
'जॉली एलएलबी2' में अक्षय कुमार
'जॉली एलएलबी2' में अक्षय कुमार

Advertisement

फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया लिमिडेट ने सोमवार को अक्षय कुमार की फिल्म Jolly LLB2 और उनकी टीम के खिलाफ कोर्ट से जारी हुए समन का स्वागत किया है.

अक्षय ने जीता BO का केस, पहले वीकएंड में 50 करोड़ हुई 'जॉली' की कमाई

फिल्‍म के ट्रेलर में एक्टर अन्नू कपूर, अक्षय कुमार से कहते हैं बाटा का जूता और टुच्ची सी टेरीकॉट की शर्ट पहनकर हमसे जुबान लड़ा रहे हैं. इसी सीन को लेकर बाटा ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स को लीगल नोटिस भेजा है. इस सीन के चलते अब अक्षय कुमार, अन्नू कपूर, प्रोड्यूसर्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो को 22 फरवरी को साकेत कोर्ट में पेश होने का ऑर्डर दिया गया है.

कंपनी का कहा है कि अक्षय दूसरे शू कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं और ये उनके ब्रांड को नीचा दिखाने की साजिश है.

Advertisement

देखें 'जॉली एलएलबी2' की स्क्रीनिंग पर कौन-कौन पहुंचा

बता दें कि फिल्म के चार सीन पहले ही हटाए जा चुके हैं. हाई कोर्ट को फिल्म में जज के मेज के नीचे छिपने, कोर्टरूम में जूता फेंकने, अश्लील इशारे किए जाने और एक बहस के सीन पर आपत्ति थी जिसे मेकर्स ने फिल्म से हटा दिया था.

पाकिस्तान में इस वजह से 'जॉली एलएलबी 2' हुई BAN

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखा जाए तो फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है. लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म से जुड़े विवाद अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement