अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जगन शक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. डायरेक्टर के ब्रेन में ब्लड के क्लॉट हो जाने की जानकारी सामने आई है.
जगन शक्ति हॉस्पिटल में भर्ती-
बताया जा रहा है कि जगन शक्ति अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे थे, तभी अचानक वो चक्कर खाकर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें तुरंत ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जगन की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर उनकी फैमिली भी उनके पास मुंबई आ गई है.
तिग्मांशु धूलिया की भतीजी के साथ ट्रेन में छेड़छाड़, बोले- किसी काम की नहीं हेल्पलाइन
अक्षय कुमार स्टारर मिशन मंगल फिल्म से किया डायरेक्शन में डेब्यू-
बता दें कि जगन शक्ति ने अक्षय कुमार स्टारर मिशन मंगल फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म से जगन को काफी सराहना मिली और उनकी ये फिल्म सुपरहिट हुई. वहीं, इससे पहले उन्होंने आर बाल्की के साथ कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है.मिशन मंगल फिल्म की सफलता के बाद ऐसी भी खबरें हैं कि जगन शक्ति अक्षय कुमार के साथ 'इक्का' नाम की फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं. ये फिल्म तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कत्थी' की रीमेक होगी.
View this post on Instagram
SCAN- 'BLOCKBUSTER'- Watch #MissionMangal with your family in your nearest cinemas!
मिशन मंगल: 200 Cr क्लब में अक्षय कुमार की पहली फिल्म, सलमान खान का ये रिकॉर्ड तोड़ा
अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर जगन शक्ति ने एक इंटरव्यू में बताया था-अभी इस फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है. इस फिल्म में कौन काम करेगा ये अभी फाइनल नहीं हुआ है. हालांकि, फिल्म की कहानी पूरी हो चुकी है. अक्षय सर फिल्म की कहानी जानेंगे और उसके बाद उन्हें अपनी डेट्स भी देखनी होंगी. जैसे ही इस बारे में चीजें फाइनल होंगी मैं सभी को इसकी जानकारी दे दूंगा.