scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्‍लिंग' का नया गाना 'सिंह और कौर' रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का नया गाना 'सिंह और कौर' रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग'
फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग'

अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का नया गाना 'सिंह और कौर' रिलीज हो गया है.

Advertisement

इस गाने को फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार और एमी जैक्सन पर फिल्माया गया है. इसके अलावा खास बात यह है कि इस  गाने में फिल्म के डायरेक्टर और जाने माने कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने भी कैमियो किया है. गाने में  अक्षय और एमी की सिंह और कौर की जोड़ी तो शानदार नजर आ ही रही है लेकिन प्रभु देवा का सिख अवतार और उनका डांस काबिले तारीफ है.

इस गाने को आवाज दी है मांज मुसिक, निंडी कौर और रफ्तार ने. फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का नया गाना 'सिंह और कौर':

Advertisement
Advertisement