अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को रिलीज डेट भी मिल गई है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. अक्षय कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस चीफ की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी होगा.
फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- From #RohitShetty’s Police universe, get ready for the fire-packed #Sooryavanshi 🔥, releasing on Eid 2020!@itsrohitshetty @karanjohar @reliance.entertainment @rohitshettypicturez @dharmamovies #CapeOfGoodFilms. फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. पहला शूटिंग शेड्यूल गोवा में रखा गया.
बता दें कि फिल्म सिंबा के दौरान ही इस फिल्म की घोषणा कर दी गई थी. सिंबा में भी अक्षय कुमार की झलक दिखाई गई थी. सिंबा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. ये 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान अहम भूमिका में थे. रोहित शेट्टी सिंबा के अलावा दिलवाले, सिंघम, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल सीरीज, बोल बच्चन और ऑल द बेस्ट जैसी फिल्में दे चुके हैं. उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म केसरी मार्च में होली वीकेंड में रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर के आगामी प्रोजेक्ट्स में गुडन्यूज, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 शामिल है. इनदिनों एक्टर फिल्म गुडन्यूज की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान उनके अपोजिट रोल में हैं.